SL vs PAK: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का पांचवां मैच कोलंबो में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. सुपर फोर में दो-दो मैच खेलने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के दो-दो अंक हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम के कुल चार अंक होंगे और वह फाइनल में पहुंच जाएगी. जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. हालांकि, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का ये मैच संभव नहीं लग रहा है.
SL vs PAK का मैच होना संभव नहीं
पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच खेले जा रहे मैच में जमकर बारिश हो रही है. इस वजह से अभी तक टॉस नहीं हो सका है. भारतीय समय के मुताबिक टॉस दोपहर 2.30 बजे होना था. लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है. बारिश के कारण मैदान को चादर से ढक दिया गया है. पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये मैच बारिश के कारण धुल गया तो पाकिस्तान और श्रीलंका में से फाइनल में कौन पहुंचेगा. जवाब है श्रीलंका.
श्रीलंका का नेट रन रेट काफी अच्छा
दरअसल, अगर पाकिस्तान और श्रीलंका (SL vs PAK) के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दासुन शनाका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल, श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से काफी बेहतर है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के दो-दो अंक हैं। पाकिस्तान ने दो में से एक मैच जीता और एक हारा। श्रीलंका ने भी दो में से एक मैच जीता और एक हारा। लेकिन उनका नेट रन रेट काफी बेहतर है.
SL vs PAK की प्लेइंग XI-
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सादिरा समाराविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथिशा पथिराना।
ये भी पढ़ें : पहले जडेजा के साथ लाइव मैच छमिया बने विराट कोहली, फिर देसी अंदाज में लगाए ठुमके, डांस का VIDEO वायरल