New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर है। लेकिन 19 सितंबर से भारतीय टीम क्रिकेट एक्शन में वापसी करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये टेस्ट सीरीज इस ऐसे बल्लेबाज के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका होने जा रही है। अगर वो अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं हुआ तो कोच गौतम गंभीर उसे टीम इंडिया से ड्रॉप करने से पहले सोचेंगे भी नहीं। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी को निराश किया था।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को करेंगे ड्रॉप
- आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
- उनके पद संभालने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई। मालूम हो कि श्रेयस को फरवरी में भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
- उस समय उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करने के कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
- लेकिन गंभीर के कोच बनने के बाद अय्यर ने वापसी की, लेकिन अय्यर अपनी वापसी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
श्रेयस अय्यर पर लटकी तलवार
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने तीन मैचों में 38 रन बनाए। उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
- ऐसे में अगर अय्यर को बांग्लादेश सीरीज में टेस्ट के लिए मौका मिलता है और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें फिर से टीम इंडिया से निकाल सकते हैं।
- इसकी वजह यह है कि टेस्ट में उनका पिछला प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मालूम हो कि अय्यर को साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा था।
- साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया था।
बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप होने अय्यर को पर टीम से बाहर किया जाएगा
- ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाते हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
- अय्यर के टेस्ट और वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 811 और 2421 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं।