Shreyas Iyer: पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें आमने-सामने हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. जिसमें श्रेयस अय्यर को टीम से नजरअंदाज कर दिया. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने सरफराज खान और रजत पाटीदार को मौका दिया है. बीसीसीआई चयनकर्ताओं की ओर से लिए गए इस फैसले से एक बात स्पष्ट हो गई है कि, अय्यर के करियर के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. ऐसे में जय शाह की ओर दी गई इस चेतावनी को अगर उन्होंने नहीं माना, तो वो दिन दूर नहीं जब टीम से हमेशा के लिए पत्ता कट जाएगा.
Shreyas Iyer के लिए शुरू हुए बुरे दिन!
दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी समय से खराब फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला. उन्हें शुरूआती 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था. 2 मुकाबले की चार पारियों में उन्होंने 35, 13, 27, 29 रन बनाए. एक भी पारी में वो 50 रन तक नहीं बना सके. उनके लगातार गिरते प्रदर्शन को देखते हुए आखिरी के तीन मैचों से चयनकर्ताओं ने उन्हें तीनों टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं अब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है. ऐसे में अगर अय्यर ने उस पर अमल नहीं किया तो, उनके करियर पर हमेशा के लिए ग्रहण लग सकता है.
रणजी में अपनी मनमानी चला रहे खिलाड़ियों से नाराज है बीसीसीआई!
हालांकि देखा गया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से बाहर हैं, बावजूद इसके वो रणजी ट्रॉफी को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. इसके चलते बीसीसीआई काफी नाराज है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
अब इस बात की पुष्टि खुद बोर्ड के सचिव जय शाह ने कर दी है. उनका कहना है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने जरूरी हो गया है. यदि ऐसा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इशारों इशारो में उन्होंने ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स पर निशाना साधा है.
जय शाह ने भी दिया कड़ा संदेश
जय शाह ने कहा कि अगर चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप रेड-बॉल क्रिकेट खेलें तो आपको खेलना होगा. किसी भी बहाने से इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी. बीसीसीआई सचिव के बयान से साफ है कि बोर्ड घरेलू क्रिकेट को लेकर बेहद सख्त कदम उठाने जा रहा है. ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी रणजी जैसे घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद हार्दिक पर मेहरबान हुई BCCI, टी20 वर्ल्ड कप में सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी