Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने शनिवार 10 फरवरी को भारत की टीम की घोषणा की. इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आकाश दीप को पहली बार भारत की 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. एक तरफ तेज गेंदबाज आकाश का चयन किया गया. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का पत्ता टीम से कट गया है.
बाकी तीन मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब भी उनके पास वापसी करने का मौका है. अगर वह अपनी गलतियों पर सही से काम करते हैं तो एक बार फिर टीम इंडिया में उनकी वापसी देखी जा सकती है. लेकिन अगर यही हाल रहा तो, वो दिन दूर नहीं जबकि उनका बना बनाया करियर बर्बाद हो जाएगा.
Shreyas Iyer काफी समय से खराब फॉर्म गुजर रहे
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी समय से खराब फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से पिछले काफी से कोई रन नहीं निकल रहे है.' मौजूदा सीरीज में भी अय्यर का खराब फॉर्म जारी है. हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 35 और 13 रन बनाए. भारत वह मैच 28 रनों से हार गया. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 27 और 29 रन बनाए, जिसे भारत ने 106 रन से जीता. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. दरअसल, 2022 में बांग्लादेश सीरीज के बाद से उनका बल्ला खामोश है. इस वजह से उन पर चयनकर्ता की गाज गिरी है. हालांकि, मुंबई के बल्लेबाज के पास अभी भी टीम इंडिया में वापसी का मौका है.
आईपीएल और रणजी में करना होगा शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम इंडिया में वापसी तभी संभव है, जब वह मौजूदा घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में रन बनाएंगे. साथ ही अपनी कमियों को भी पहचाने और अपनी गलतियों को सुधारने का काम करें. आपको बता दें कि 29 साल का यह खिलाड़ी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि अपने फॉर्म में वापसी के लिए रणजी जैसे घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी होगी.
वहीं उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. आपको बता दें कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछली साल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेला था. ऐसे में अगर वह रणजी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ता का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी संभव है.
Shreyas Iyer ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वह अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. उनका एकमात्र टेस्ट शतक उनके पहले टेस्ट में आया था. इसके बाद उनके बल्ले से कुछ खास देखने को नहीं मिला. अगर उनकी पिछली पारी का स्कोर देखें तो वह कुछ इस तरह है. टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4*, 35, 13, 27 और 29 थे.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL 2024 से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने सौंपी KKR की कमान