Shikhar Dhawan: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस सीरीज के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. इसके वजह से धवन की वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की उम्मीदे पहले ही खत्म हो चुकी थीं. लेकिन माना जा रहा था कि उन्हें चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. भारतीय चयनकर्ताओं ने धवन की जगह युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में स्क्वॉड का चयन किया. ऐसे में जिस तरह से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, उसे देखते हुए अब ये चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं कि टीम इंडिया को छोड़ गब्बर इस देश के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
Shikhar Dhawan जता चुके हैं हैरानी
शिखर धवन( Shikhar Dhawan) ने एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई थी. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया था. धवन ने कहा, 'जब एशियाई खेलों के लिए मेरा नाम नहीं चुना गया तो मुझे थोड़ी हैरानी हुई. हालाँकि, फिर मुझे लगा कि उनके सोचने का तरीका थोड़ा अलग था.'
प्रशंसकों ने दिए सुझाव
आपको बता दें कि शिखर धवन( Shikhar Dhawan) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है तो फैंस भी काफी हैरान हैं. कई प्रशंसकों ने भारतीय दिग्गजों को टीम इंडिया छोड़कर दूसरे देश की टीम के लिए खेलने की सलाह भी दे डाली थी . फैंस ने उन्हें अमेरिकी टीम के लिए खेलने की सलाह दी .
अमेरिका का रूख कर चुके हैं भारतीय टीम के कई खिलाड़ी
आपको बता दें कि अमेरिकी टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं. उन्मुक्त चंद से लेकर ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो भारत के मूल निवासी हैं. लेकिन अपनी बेहतरी के लिए वह अमेरिका की क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. हालाँकि, आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेलना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद से वो घरेलू टूर्नामेंट से भी दूर हैं. भारत में इन दिनों वो सिर्फ आईपीएल का हिस्सा हैं. धवन का घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलने का मकसद युवा खिलाड़ियों का रास्ता रोकना नहीं है.
ऐसा रहा है अब तक Shikhar Dhawan का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 2315 रन हैं जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं. धवन ने वनडे में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 11 अर्धशतक हैं.