New Update
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरूआत 6 जुलाई से होने जा रही है. जहां टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान शुभमनल गिल करते हुए नजर आएंगे.
इस दौरे एक घातक बल्लेबाज को शामिल किया गया है जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. लेकिन, गिल की कप्तानी में ये घातक खिलाड़ी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर तहलका मचा सकता है आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
Zimbabwe पर इस प्लेयर को मिली जगह
- टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.
- इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि युवा प्लेयर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
- वहीं टी20 विश्व कप 2024 में मूक दर्शक बनकर गए संजू सैमसन को इस सीरीज में शामिल किया है.
- वह इस सीरीज में रोहित-विराट और पंत की गैर मौजूदगी में भारत के लिए मध्य क्रम किरदार अदा कर सकते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले मौके
- संजू सैमसन का करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है. वह टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिन्हें बहुत कम मौको पर टीम में शामिल किया गया.
- रोहित शर्मा पर आरोप लगते रहे हैं कि संजू को जानबूझकर मौके नहीं दिए गए. टी20 विश्व कप में रोहित ने एक मैच में भी शामिल नहीं किया.
- आखिरी बार इस साल जवनरी में आफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया था
- वहीं रोहित की कप्तानी में 1 मैच खिलाकर ही संजू को 2 मैचों से बाहर कर दिया गया.
- लेकिन, जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे गिल संजू संजू सैमसन को लगातार 5 मैचों में चांस दे सकते हैं
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं संजू सैमसन
- संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेले. उन्होंने 48.27 की औसत से 531 रन बनाए हैं.
- इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले.
- ऐसे में उनकी इस फॉर्म का टीम इंडिया को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का करियर बर्बाद करने पर तुला है ये ऑलराउंडर, बार-बार टीम में खाने आ जाता है उनकी जगह