Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय अमेरिका में है। लगातार तीन जीत के बाद टीम इंडिया सुपर 8 में पहुच चुकी है। भारत को सुपर 8 के स्टेज के मैचों में असली चुनौती का सामना करना है। यहां भारत का सामना सभी बेहतरीन और शानदार टीमों से होगा। ऐसे में मेन इन ब्लू के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। लेकिन रोहित की टीम के पास ऐसा अनोखा हथियार है, जो पलक झपकते ही सुपर 8 के मैचों में सभी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकता है। साथ ही भारत को चैंपियन भी बना सकता है। बस उसे प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma को इस खिलाड़ी को शामिल करना होगा

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को सुपर 8 के सभी मैच वेस्टइंडीज की पिच पर खेलने होंगे, जिसके धीमे होने की संभावना है।
  • ऐसी पिचों पर स्पिनरों को काफी फायदा मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम के पास युजवेंद्र चहल का विकल्प होगा, जो वेस्टइंडीज की पिच पर भारत का मुख्य हथियार हो सकते हैं।
  • आपको बता दें कि चहल को इसलिए खतरनाक कहा जा रहा है क्योंकि वह एक बेहतरीन स्पिनर हैं और कैरेबियाई धरती पर अपनी अजीबोगरीब गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं।

युजवेंद्र चहल खतरनाक साबित हो सकते

  • युजवेंद्र चहल के वेस्टइंडीज की पिच पर कहर बरपाने ​​का अंदाजा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा के हालिया खतरनाक प्रदर्शन को देखकर लगाया जा रहा है।
  • आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की गेंदबाजी क्षमता एक जैसी है। दोनों ही लेगब्रेक गुगली गेंदबाज हैं। अगर एडम जाम्पा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं।
  • ये सभी मैच वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए हैं, जिससे पता चलता है कि वह यहां कितने खतरनाक हैं।
  • चहल भी कुछ इसी अंदाज के गेंदबाज हैं, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में जाम्पा जैसा काम करते हैं।

सुपर 8 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

  • गौरतलब है कि सुपर 8 में टीम इंडिया का पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान से होगा।
  • फिर दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश से खेलना है। इसके बाद 24 जून को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।
  • ऐसे में देखना होगा कि रोहित कब युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं।

ये भी पढ़ें:  विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से ही बाहर कर दो? सुपर-8 से पहले वसीम जाफर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, कप्तान बाबर आजम निकले फिक्सर! वायरल VIDEO से हुआ खुलासा