Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का मिशन चैंपियन ट्रॉफी 2025 है। पचास ओवर का ICC टूर्नामेंट फरवरी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया इस ICC टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह अलग चर्चा का विषय है। लेकिन इतना तय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस टूर्नामेंट में जरूर खेलेगी।
खुद BCCI सचिव जय शाह इसकी पुष्टि कर चुके हैं। लेकिन अगर भारत को यह टूर्नामेंट जीतना है तो उसे किसी भी कीमत पर भारतीय टीम से एक खिलाड़ी को बाहर करना होगा। दिलचस्प बात तो यह है कि जिस खिलाड़ी को चेंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की बात कर रहे हैं उसने हाल ही में 17 साल बाद भारत को फिर से चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कौन है यह खिलाड़ी? चलिए आपको बताते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए Rohit Sharma को इस खिलाड़ी को करना होगा बाहर
- बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
- लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से भारत का पूरा प्रदर्शन खराब हो गया।
- फिर भारत को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बदलाव करने पड़े। गेंदबाजी में शमी उतरे और बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला।
- गेंदबाजी में शमी कमाल के निकले, उन्होंने फाइनल तक पहुंचने में टीम को मदद की। लेकिन सूर्या ने हर जगह निराश किया।
सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन
- सूर्यकुमार यादव फाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम की यही कमजोरी रही है।
- आपको बता दें कि सूर्या टी20 क्रिकेट में दमदार बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में वह फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से पहले टीम मैनेजमेंट को सूर्या को लेकर कड़ा फैसला लेना होगा।
- सूर्या को लेकर यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। क्योंकि उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
- मालूम हो कि उन्होंने डेविड मिलर की एक लॉन्ग पर कैच पकड़ा था, जो मैच विनिंग कैच था।
सूर्यकुमार की जगह ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं तुरूप का इक्का
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह शिवम दुबे या रिंकू सिंह को चुनना चाहिए।
- क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी निचले क्रम के खिलाड़ी हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।
- सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 37 वनडे मैचों में 23.79 की औसत और 100.67 की स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं।
- इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन है।
यह भी पढ़ें: 6 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, 6 खिलाड़ियों को एक साथ होगा डेब्यू