रोहित शर्मा को अगर कप्तानी में जीतनी है दूसरी ICC ट्रॉफी, तो इस प्लेयर का निकालना होगा तोड़, पिछले टूर्नामेंट में बना था सिरदर्द

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम 8 महीने बाद ICC के एक और फाइनल में है। रविवार 9 मार्च को उनके पास दूसरी बार ICC ट्रॉफी भारत लाने का मौका है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
If Rohit Sharma wants to win 2nd ICC trophy under his captaincy then he will have to find  solution for this player he was  headache in the last tournament

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 8 महीने बाद ICC के एक और फाइनल में है। रविवार 9 मार्च को उनके पास दूसरी बार ICC ट्रॉफी भारत लाने का मौका है। भारत 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। इस मैच को जीतने के बाद रोहित सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। लेकिन उनके लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कीवी टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर एक खिलाड़ी ने पिछले कई इवेंट में भारत को परेशान किया है। उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अब हम आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma के लिए यह खिलाड़ी बड़ा सिरदर्द बन सकता  

IPL 2025 में Kane Williamson की हो सकती है एंट्री
IPL 2025 में Kane Williamson की हो सकती है एंट्री Photograph: ( Google Image )

जानकारी हो कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इन मैचों में केन विलियमसन टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी बाधा बने थे। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस खिलाड़ी के लिए अलग से तैयारी करनी होगी। ताकि फाइनल में भारत को नुकसान न हो। बता दें कि 2019 के सेमीफाइनल में भारत को कीवी टीम ने हराया था। बता दें कि सेमीफाइनल में उन्होंने 67 रनों की पारी खेली थी। यह पारी भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बनी थी।

केन विलियमसन को जल्दी आउट होना पड़ा

इसके बाद 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। केन विलियमसन ने इस मैच की दोनों पारियों में अच्छी पारियां खेलीं। उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाए और दूसरी पारी में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। आंकड़े बताते हैं कि पिछली पारी में यह कीवी खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत में कितना बड़ा रोड़ा रहा है। ऐसे में पिछली हार को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को कुछ अच्छी रणनीति बनानी होगी।

काइल जैमीसन भी हैं बड़ा खतरा

केन विलियम्स ही नहीं बल्कि काइल जैमीसन भी भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। उन्होंने 2021 WTC फाइनल में भारती के खिलाफ 7 विकेट भी लिए थे। सभी भारतीय प्रशंसक चाहेंगे कि यह प्रदर्शन 9 मार्च को न दोहराया जाए।

ये भी पढ़िए: सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद डेविड मिलर हुए आगबबूला, ICC को ही सुना डाला, बोले- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई...’

Rohit Sharma kane williamson IND vs NZ Champions trophy 2025