वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं, Gautam Gambhir ने दे दिया जवाब, फैंस हो जाएंगे हैरान
वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं, Gautam Gambhir ने दे दिया जवाब, फैंस हो जाएंगे हैरान

श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच पद का चार्ज संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 27 जुलाई से भारतीय टीम दौरे का आगाज़ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के साथ करेगी. 2 अगस्त से तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है. श्रीलंका दौरे से पहले गौतम गंभीर ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बात की. उन्होंने अपनी बात-चीत में साफ कर दिया कि आगामी वनडे विश्व कप 2027 रोहित और कोहली खेलेंगे या नहीं.

Gautam Gambhir ने किया साफ

  • टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का झंडा लहराने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
  • इसके बाद दोनों के विश्व कप 2027 पर खेलने पर संशय जताया जा रहा था. हालांकि अब हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी बात-चीत में साफ कर दिया है कि रोहित और विराट में अभी काफी क्रिकेट बाकी है.
  • उन्होंने माना कि रोहित और विराट भारत के लिए काफी अहम हैं. दोनों ने भारत के लिए कई सालों तक अहम भूमिका निभाई है.

रोहित-विराट के अंदर क्रिकेट बाकी- गंभीर

  • चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने रोहित और विराट के वनडे संन्यास पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा
  • रोहित-विराट के अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है, जो वो दोनों कर सकते हैं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दिखा दिया है. अगर फिटनेस भी अच्छी रही तो वर्ल्ड कप 2027 तक भी वो दोनों खेल सकते हैं”
  • गंभीर के इस बयान से साफ हो गया कि रोहित और विराट विश्व कप 2027 में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. अगर दोनों ने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा.

हेड कोच पर अहम ज़िम्मा

  • भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले 3 साल का भविष्य तय करने वाले हैं. उनके उपर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, आईसीसी टेस्ट चैंपियशिप 2025, टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 का ज़िम्मा हैं.
  • गंभीर ने बीसीसीआई के साथ साल 2027 तक करार किया है. ऐसे में आने वाला 3 साल गंभीर और भारतीय टीम के लिए काफी अहम है.
  • फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भड़ने के लिए तैयार है. टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा के साथ इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर भी खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में थे टीम इंडिया का हिस्सा