जीत का पंच लगाने के बाद आई बुरी खबर, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी!

Published - 23 Oct 2023, 08:34 AM

If Rohit Sharma is out against England due to injury and KL Rahul can captain

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मैदान की आउटफिल्ड काफी चर्चाओ में रही. खराब आउटफिल्ड के चलते खिलाड़ियों ड़ाई लगाने से कतराते हुए दिखें. इंग्लैंड कप्तान के जोस बटलर धर्मशाला की खराब आउटफिल्ड को लेकर काफी नाराज नजर आए थे. उन्होने इस मैदान की काफी आलोचना की.

वहीं रविवार खेले गए मुकाबले में इस मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे. उन्होंने आनन-फानन में मैदान छोड़ कर ड्रेसिंग रूर में उपचार लेने के लिए जाना पड़ा. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे कि हिटमैन इग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं? उनकी जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मां सौंपा जा सकता है!

न्यूजीलैंड के खिलाफ Rohit Sharma हुए चोटिल

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों में अपना खौफ बैठाया हुआ है. पारी की शुरुआत में आते चौके-छक्को की छड़ी लगा देते हैं. जिसके बाद गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भूल जाता है. इसलिए उनका टीम के साथ रहना बहुत जरुरी है. तभी इंडिया राह आसान हो सकती है. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिटमैन मुसीबत में नजर आए. फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा को बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी.

गेंद को पकड़ने के दौरान हिटमैन मैदान पर फिसल गए और बाएं हाथ उंगली में चोट आई. जिसके बाद उन्हें उपचार लेने के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि वह दोबारा मैदान पर तो आ गए लेकिन काफी दर्द में दिखाई दिए. क्योंकि उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी. अगर उन्हें तकलीफ ज्यादा होती है तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. बीसीसीआई उनके करियर के साथ कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेंगा. ऐसे में रोहित की जगह इस प्लेयर को कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है!

इस खिलाड़ी बनाया जा सकता है कप्तान

KL Rahul

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में विश्व कप में कमाल की कप्तानी की है. उन्होंने गेंदबाजों का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से भारत अभी सभी मैच जीतने में सफल रहा है. बता दें कि रोहित के बाहर जाने के बाद टीम की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आए. अगर चोट गंभीर होती है और किसी कारण उन्हें तकलीफ ज्यादा होती है तो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी गैर-मौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी दी जा सकती है.

वह इससे पहले भी कई मौके पर भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं. वह 7 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें 4 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि IPL में कैप्टेंसी करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने 51 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 24 जीत और 23 हार मिली और 2 मैच टाई रहे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: वर्ल्ड कप में 20 साल बाद न्यूजीलैंड से मिली जीत, तो जश्न में डूबा पूरा देश, बम-पटाखे फोड़ किया गरबा, सेलिब्रेशन वायरल

Tagged:

kl rahul IND vs NZ 2023 Rohit Sharma World Cup 2023 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.