ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर, तो कोच गंभीर अपने 'तुरुप के इक्के' को देंगे डेब्यू का मौका

Published - 14 Jul 2025, 10:21 AM | Updated - 14 Jul 2025, 10:31 AM

If Rishabh Pant Is Out Of England Tour Coach Gambhir Will Give His Trump Ace Chance To Debut 1

Rishabh Pant: इंग्लैंड में यंगिस्तान की परफॉर्मेंस देखने के बाद ये माना जा रहा है कि इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड में साल 2007 के बाद टेस्ट सीरीज न जीतने का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले की धूम इंग्लैंड में देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच अब ऋषभ पंत के अगले टेस्ट से बाहर करने की खबर भी आ रही है।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर में होने वाले भारतीय टीम के चौथे टेस्ट से बाहर होंगे। अब कोच गौतम गंभीर ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। अगर उप-कप्तान पंत मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर होते हैं, तो कोच अपने तुरुप के इक्के को इंग्लैंड में मौका देकर विरोधी टीम को धाराशाई करने का प्लान भी बना सकते हैं। कौन है गौतम गंभीर का ये खास खिलाड़ी जानिए..

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए सालों तक नहीं मिलेगा मौका

Rishabh Pant होंगे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर?

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक स्थिती में है। चार दिन का खेल संपन्न हो चुका है और दूसरी पारी में टीम इंडिया 4 विकेट भी गंवा चुकी हैं। सभी की नजर अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर है। वो बल्लेबाजी के लिए पांचवे दिन केएल राहुल के साथ आएंगे या नहीं? दरअसल, लॉडर्स में पहली पारी में फील्डिंग करते हुए 34वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी।

हालांकि, इसके बाद भी न सिर्फ वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, बल्कि 8 चौके और दो गंगनचुंबी छक्कों के साथ 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। लेकिन उन्हें मैनचेस्टर में आराम देने की बात इसलिए कही जी रही है, ताकि अगर खिलाड़ी की उंगली में कोई इंजरी हो, तो वो जल्दी से रिकवर कर सकें। भारतीय टीम को ओवल में इस सीरीज का अहम मैच खेलना है।

ऐसे में कोच गौतम गंभीर अपने मैच विनर प्लेयर पंत (Rishabh Pant) को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट को जीतने के लिए भारत को 134 रनों की दरकार है और पंत ही ऐसा विकल्प हैं जो इस स्थिति से भारत को निकाल सकते हैं। ऐसे में वो 5 वें दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं।

Rishabh Pant के बाहर होते ही मिलेगी इस खिलाड़ी को एंट्री!

If Rishabh Pant Is Out Of England Tour Coach Gambhir Will Give His Trump Ace Chance To Debut

भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड में खूब रन पीट रहे हैं। ऐसे में अगर वो टीम से बाहर हो जाते हैं, तो टीम इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पर ध्यान देते हुए अपने तुरुप के इक्के खिलाड़ी को पहले ही तैयार कर लिया है।

दरअसल, हम यहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के बारे में बात कर रहे हैं। वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। 24 साल के विकेटकीपर खिलाड़ी ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोनों मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, मुंबई इंडियंस के चैंपियन को मिली कप्तानी

इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल ने खेली हैं शानदार पारियां

इंग्लैंड दौरे पर दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए ध्रुव जुरेल को कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोनों मैचों में खेलने का मौका दिया था। जहां पर उन्होंने अच्छा परफॉर्म भी किया है। ध्रुव ने 94, नाबाद 53 और दूसरे मैच में 52 और 28 रनों की पारी खेली थी। अब वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं।

ध्रुव जुरेल के टेस्ट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट की 6 पारियों में 202 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होते हैं, तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), ऋषभ, बुमराह, केएल, यशस्वी, जुरेल.... मेनचेस्टर टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

Gautam Gambhir rishabh pant Ind vs Eng England vs India Manchester Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर