ऋषभ पंत हुए एशिया कप 2025 से बाहर, तो कप्तान गिल अपने ही यार को देंगे डेब्यू का मौका
Published - 04 Aug 2025, 04:57 PM | Updated - 04 Aug 2025, 05:06 PM

Rishabh Pant: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया को ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया. जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें 6 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहने के लिए कहा है.
वहीं 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को युएई के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, इस मैच से पहले चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल अपने दोस्त का एशिया कप में मौका दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 से 28 सितंबर 2025 तक UAE में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, लेकिन स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. उनके पैर में फ्रैक्चर है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
बता दें कि अगर ऋषभ पंत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 6‑8 अगस्त तक ठीक होते हैं, तो शायद वह चयन प्रक्रिया में आ सकते हैं, लेकिन समय बहुत तंग है. विशेषज्ञों के अनुसार पंत का खेल पाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि उनके खेलने का फैसला रिकवरी और फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. जिसके बाद अंतिम निर्णय चीफ सिलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट और मेडिकल रिव्यू पर निर्भर करेगा. लेकिन उनकी चोट को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.
शुभमन गिल अपने दोस्त को दे सकते हैं डेब्यू का मौका
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ ही टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई सूर्याकुमार यादव की गैरहाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. गिल को एशिया कप में कप्तान के रूप में चुना जाता है तो वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कि जगह विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को चुना जा सकते हैं।
बता दि कि संजू सैमसन ने अब तक एशिया कप में कोई भी मैच में नहीं खेला है. हालांकि उन्हें साल 2023 के एशिया कप में केएल राहुल के बैक‑अप के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में संजू को प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला और केएल राहुल के शामिल होते ही संजू को टीम से बाहर कर दिया गया था.
संजू ने वनडे में 56 की औसत से बनाए हैं रन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ महीनों में अपनी बैटिंग में जबरदस्त सुधार किया है. उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बैक टू बैक 2 शतक जमाए थे. वहीं वनडे प्रारूप में भी उनका कमाल का प्रदर्शन रहा है.
ऐसे में उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है, और उनसे उम्मीद भी होगी कि वो पंत कमी को भरें. संजू ने भारत के लिए 16 मैच खेले हैं. जिनकी 14 पारियों में उन्होंने 56 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू के बल्ले से 1शतक और 3 अर्द्धशतक देखने को मिले.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर