अगर चोटिल नहीं होते ये 2 खूंखार खिलाड़ी, तो आसानी से वर्ल्ड कप 2023 जीत जाती टीम इंडिया, एक को कहते हैं दूसरा धोनी

Published - 14 Oct 2023, 11:02 AM

अगर चोटिल नहीं होते ये 2 खूंखार खिलाड़ी, तो आसानी से वर्ल्ड कप 2023 जीत जाती Team India, एक को कहते ह...

Team India: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने शानदार जीत हासिल की है. हालाँकि ये मैच भारत ने भले ही जीत लिए हों. लेकिन इन दोनों मैचों में वह अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान में नहीं उतर पाई है, जिसका खामियाजा टीम को आने वाले मैचों में भुगतना पड़ सकता है. लेकिन टीम की ये समस्या सुलझ सकती थी लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से भारतीय टीम का पूरा गणित बिगड़ गया. अगर ये 2 खिलाड़ी होते तो टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ जवाब दे पाती.

ये 2 खिलाड़ी होते तो देते Team India के अधिक ऑप्शन

आपको बता दें कि अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)की वर्ल्ड कप टीम में होते तो भारत को बेस्ट प्लेइंग 11 का विकल्प मिलता. साथ ही मेगा इवेंट में भारत की जीत की संभावना भी अधिक होती. आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम में उपलब्ध होते तो भारत के पास प्लेइंग 11 में ज्यादा विकल्प होते.

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India)के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पंत ने इस साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है क्योंकि वह फिलहाल पिछले साल एक दुर्घटना में लगी चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण टीम प्रबंधन में मौजूद कप्तान, कोच और मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें इसमें भाग न लेने के लिए कहा है वर्ल्ड कप 2023 में उनके लिए चुनी गई टीम में मौका नहीं मिल सका. अगर पंत विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा होते तो वह टीम को प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ तीसरे ओपनर का विकल्प भी दे सकते थे।

शुभमन गिल

शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India)की वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मैच से 2 दिन पहले गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए, जिसके कारण उन्हें कुछ दिन अस्पताल में बिताने पड़े . गिल की मौजूदा हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उन्हें फिर से मैच फिट होने में 10 से 15 दिन लग सकते हैं.

अगर ऐसा हुआ तो टीम वर्ल्ड कप में अपने 5 मैच खेल चुकी होगी. इसके चलते क्रिकेट समर्थक यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर गिल ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सभी मैच खेले होते तो वह अकेले दम पर टीम इंडिया को यह टूर्नामेंट जिता सकते थे.

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को मजाक में लेकर घोषित की गई भारत की C टीम, रवींद्र जडेजा को बनाया कप्तान, 6 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू

Tagged:

shubman gill team india World Cup 2023 rishabh pant
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर