RCB को प्लेऑफ में करना है क्वालिफाई, तो इन 2 टीमों को दर्ज करनी होगी जीत, नहीं तो फिर विराट का टूट जाएगा ट्रॉफी जीतने का सपना
Published - 18 May 2025, 11:16 AM | Updated - 18 May 2025, 11:17 AM

Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रजत पाटीदार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में आरबीसी प्लेऑफ में पहुंचने से महज एक कदम दूर है. वहीं बीती रात आरबीसी और केकेआर के आईपीएल 58वां मैच खेला जाना था. लेकिन, ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
जिसकी वजह से दोनों टीमों के 1-1 अंक बांटना पड़ा. अब आरसीबी 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है. लेकिन, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उनके नाम के आगे अभी Q नहीं लगा है. चलिए आपको बताते उसे पाने के लिए RCB को क्या करना होगा ?
प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए RCB को क्या करना होगा ?

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की जगह काफी रोचक हो चली है. अब यहां से सभी टीमों की कोशिश होगी कि अपने सभी मैच जीतकर अपनी दावेदारी पेश की जाए. वहीं आरसीबी (RCB)17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
हालांकि अधिकारिक रूप से टीम के आगे प्लेऑफ क्वालीफाई का मार्क नहीं लगा है. ऐसे में प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए आरबीसी को अपने बचे 2 मैचों में हर हाल में 1 जीत दर्ज करनी होगी. तभी उनका क्वालिफाई करने का रास्ता क्लियर हो पाएंगा.
क्या है क्वालिफाई का सिनेरियो ?
देखिए, आरबीसी के प्लेऑफ में पहुंचने का सिनेरियों यह है कि यदि राजस्थान की टीम पंजाब को हराती है तो आसीबी सीधा क्वालिफाई कर जाएगी. जबकि गुजरात दिल्ली को हरा देती है तो तब भी आरसीबी को ही फायदा मिलेगा. अगर, पंगुजरात की टीम पंजाब को हरा देती है तो पंजाब, आरसीबी और पंजाब, गुजरात तीनों टीम क्वालिफाई कर जाएगी. लेकिन, खतरे की बात यह कि अगर दिल्ली की टीम पंजाब को हरा देती तो आरसीबी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकती है.
17 अंकों के साथ पॉइटंस टेबल पर टॉप पर है RCB
मौजूदा अंक तालिका को देखें तो आरबीसी ने 12 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते हैं और उनके खाते में 17 अंक हैं. बैंगलोर को अभी 2 मैच बाकी है जो हैदराबाद और लखनऊ के साथ खेलने हैं. अगर, आरसीबी दोनों में 1 भी मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा.
🚨 KOHLI FOR BHARAT RATNA. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
Suresh Raina said, "Virat Kohli should be honoured with the Bharat Ratna award for his contribution towards Indian cricket". pic.twitter.com/MkS9wCHZlO
यह भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: RCB ने प्लेऑफ़ में रखा एक कदम
Tagged:
RCB IPL 2025 POINTS TABLE INDIAN PREMIER LEAGUE Royal Challengers Bengaluru Virat Kohli