अगर चीफ सेलेक्टर बने रवि शास्त्री, तो कोहली को छोड़ इस खिलाड़ी को बना देंगे टीम इंडिया का नया कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
अगर चीफ सेलेक्टर बने रवि शास्त्री, तो कोहली को छोड़ इस खिलाड़ी को बना देंगे टीम इंडिया का नया कप्तान

Ravi Shastri: चेतन शर्मा के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफे देने के बाद ये पद फिलहाल खाली है। बीसीसीआई अपनी चयन समिति में चेतन शर्मा की जगह मुख्य चयनकर्ता की तलाश कर रही है। ऐसे में अगर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बन गए। तो वह टीम इंडिया में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। वह रोहित शर्मा की जगह किसी और को टीम इंडिया की कप्तानी दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि रवि शास्त्री किसे टीम इंडिया की कप्तानी सौंप सकते हैं।

Ravi Shastri इस खिलाड़ी को सौंपेंगे कप्तानी

Ravi Shastri

अगर रवि शास्त्री टीम (Ravi Shastri) इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बनते हैं तो वह टीम इंडिया की कप्तानी जरूर बदल देंगे। बहुत से लोग ऐसा सोचेंगे वह टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप देंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। रवि शास्त्री हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जानी चाहिए।

रवि शास्त्री ने हार्दिक पाण्ड्या को बताया बेस्ट कप्तान

Hardik Pandya

हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ''मुझे लगता है कि हार्दिक पंड्या का शरीर टेस्ट क्रिकेट का सामना करने में सक्षम नहीं होगा. ऐसे में 2023 वनडे विश्व कप के बाद उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी संभालनी चाहिए.'' वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे, इसमें कोई शक नहीं है.

हर कोई हार्दिक पंड्या को भारत के भावी कप्तान के तौर पर देख रहा

बता दें कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ही नहीं बल्कि तमाम भारतीय फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जानी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी, फिर क्या था हार्दिक के तेवर ही बदल गए।

हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहली बार खिताब दिलाया और फिर हर कोई उनकी कप्तानी का मुरीद हो गया। इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। यहां भी उन्होंने अपनी कप्तानी से दिग्गजों को प्रभावित किया। फिर आईपीएल 2023 में उनकी कप्तानी में गुजरात ने फाइनल तक का सफर तय किया। अब हर कोई हार्दिक को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है।

ये भी पढ़ें : ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Ravi Shastri Virat Kohli team india hardik pandya