अगर बारिश की वजह से धुला मुंबई और गुजरात का सेमीफाइनल मुकाबला, तो फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी ये टीम
Published - 25 May 2023, 10:25 AM

Table of Contents
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाना है. फाइनल मुकाबले के लिए एक टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के रुप में तय हो चुकी है. चेन्नई ने पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल की दूसरी टीम कौन सी होगी इसका जवाब 26 मई की शाम को मिलेगा जहां लीग की दो श्रेष्ठ टीम मुंबई और गुजरात के बीच जोरदार जंग देखने को मिलेगी.
26 मई को इन दो टीमों के बीच मुकाबला
26 मई 2023 की शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस (GT vs MI) के बीच दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर के साथ हराकर दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई है. मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले मैच का विजेता ही 28 मई को चेन्नई के साथ फाइनल में भिड़ेगा. सवाल ये है कि अगर गुजरात और मुंबई का मैच बारिश की वजह से धुल गया तो फिर कौन फाइनल में पहुँचेगा. आईए हम बताते हैं आपको समीकरण.
अगर बारिश हुई तो इस टीम को मिलेगी फाइनल में एंट्री
26 मई को शाम को अगर बारिश होती है और मुंबई तथा गुजरात (GT vs MI) के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो इसका फायदा गुजरात को मिलेगा और वो सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी. इसकी वजह लीग चरण में गुजरात अंकतालिका में पहले स्थान पर रहना है. गुजरात ने 14 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहले स्थान पर जगह बनाई थी. गुजरात का रनरेट भी +0.809 है. जबकि मुंबई प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर थी और उसका रनरेट माइनस में यानि -0.004 है. इसलिए बारिश की स्थिति में गुजरात की फाइनल की दावेदारी मजबूत है.
कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी
IPL 2023 के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लीग मैचों में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की थी. एक तरह से ये मैच गुरु और शिष्य के बीच भी जंग होगी. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए क्रिकेट की बुलंदियां देखी हैं. लेकिन अब वे गुजरात के कप्तान हैं और IPL 2022 की ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए वो रोहित शर्मा को पटखनी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. कुछ ऐसा ही प्रयास रोहित शर्मा का भी रहेगा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: निकोलस पूरन ने आकाश को आसानी से दिया अपना विकेट, गंभीर हुए गुस्से से लाल तो नीता अंबानी ने मनाया जश्न
Tagged:
Rohit Sharma IPL 2023 hardik pandya चेन्नई सुपर किंग्स csk आईपीएल 2023 MI vs GT मुंबई इंडियंस