वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट टीमों के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अगस्त को आमने-सामने होगी. उससे पहले पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने बीसीसीआई को गीदड़ भभकी देते विश्व में भारत नहीं आने की धमकी दे डाली है. अगर होता है तो उनकी जगह ये टीम खेलती हुई नजर आ सकती है.
पाकिस्तान की जगह ये टीम खेलेगी World Cup 2023
क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बहुत कम समय बचा है. जिसकी उलती गिनती शुरू हो गई है. लेकिन पाकिस्तान टीम के भारत आने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी ये तय नहीं कर पाया है कि उन्हें भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में हिस्सा लेना है या नही?
आए दिन पाकिस्तान को ओर कोई ना कोई मंत्री या पूर्व खिलाड़ी भारत नहीं आने की गीदड़ भभकी दे डालता है. हाल में पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी इस मामले पर एक बार फिर जिंदा कर दिया. अगर पाक टीम भारत नहीं आती हो तो ICC पाकिस्तान की जगह स्कॉटलैंड (Scotland) को मौका दे सकती है. क्योंकि स्कॉटलैंड (Scotland) की किस्मत अच्छी है कि 6 अंक और बेहतर रन के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि वेस्टइंडीज भाग नहीं ले सकती है क्योंकि सुपर 6 में विंडीज पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.
ऐसे World Cup 2023 खेल सकती है स्कॉटलैंड
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स से 4 विकेट से हार का सामना कपना पड़ा था. जिसके बाद इस टीम क विश्व कप 2023 के खेलने के दरवाजे पूरी तरह से बंंद हो गए. लेकिन विश्व कप खेलने का स्कॉटलैंड का सपना पाकिस्तान ही पूरा कर सकता है. अगर पाकिस्तान भारत में विश्व कप नहीं खेलती है.
स्कॉटलैंड के विश्व कप खेलने का चांस बन सकते हैं. हालांकि यह संभव नहीं लेकिन ऐसा होता तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है. इसके पीछे कारण ये है कि नीदरलैंड्स 11 नवंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस टीम का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है. अगर पाकिस्तान भारत नहीं आती है तो इस स्थान पर स्कॉटलैंड खेल सकती है.
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर के सेलेक्टर बनने की खबर सुनकर खुशी से झूमा ये खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में डेब्यू का सपना होगा पूरा