अगर 2023 विश्व कप खेलने पाकिस्तान नहीं आया भारत, तो इस टीम को होगा फायदा
Published - 29 Jun 2023, 06:26 AM

Table of Contents
IND VS PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारत में होने वाला वनडे विश्व कप इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को समाप्त होगा, टूर्नामेंट के शुरुआती और अंतिम दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसी जगह पर 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK)के बीच महामुकाबला भी होगा।
हालांकि, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की टूर्नामेंट में भागीदारी पर अभी भी संदेह है। ऐसे में, अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा तो उस स्थिति में क्या होगा. आइए हम आपको बताते हैं...
IND VS PAK: पाकिस्तान ने मैच वेन्यू बदलने की मांग की
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत (IND VS PAK) के साथ मैच के लिए वेन्यू बदलने की मांग की थी। पीसीबी इस अनुरोध के खारिज होने से नाखुश है. ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया, तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम को भारत भेजने पर बयान सामने आया है. बोर्ड की ओर से साफ कहा गया कि उनकी टीम अहमदाबाद में मैच खेलेगी या नहीं और वे टूर्नामेंट में खेलने जाएंगे या नहीं? इस पर कोई बात नहीं हुई। इस मामले में अंतिम फैसला क्या होगा. यह सरकार द्वारा ही लिया गया.
ICC सूत्र ने क्या कहा..?
ऐसे में अगर ये सवाल उठे कि अगर वर्ल्ड कप में भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीम होगी तो उस स्थिति में क्या होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी के सूत्र ने इस बारे में बताया कि "अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आता है तो क्वालीफायर की तीसरी टॉप टीम उसकी जगह लेगी"।
ये है वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का हाल
क्वालीफायर के बारे में बात करते हुए, टूर्नामेंट वर्तमान में जिम्बाब्वे में हो रहा है और दो फाइनलिस्ट विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे और मार्की टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करेंगे। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और ओमान ने टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वे ग्रुप चरण में दो मैच हार चुकी हैं और शून्य अंकों के साथ सुपर सिक्स चरण में प्रवेश कर चुकी हैं, जबकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे के चार अंक हैं। वहीं, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के पास दो-दो अंक हैं।
ये भी पढ़ें : ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर
Tagged:
team india IND vs PAK World Cup 2023 PAKISTAN TEAM