Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में 4 मैच खेले जा चुके हैं. इन 4 मैचों के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को पटखनी देते हुए फाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन टीम इंडिया के साथ फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी इसकी तस्वीर साफ नहीं है. जो दो मैच बचे हैं उसमें पाकिस्तान और श्रीलंका का एक मैच है दूसरा मैच भारत बांग्लादेश का है. इन्हीं दो मैचों से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का दूसरा फाइनलिस्ट मिलना है. इन दोनों मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) वाला मैच सेमीफाइनल की तरह है. आईए देखते हैं इस मैच से संबंधित समीकरणों को...
पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच रद्द होते ही टूर्नामेंट से बाहर होगी ये टीम
14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहद महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुँचना तय है लेकिन अगर इस मैच पर बारिश ने बाधा डाली तो फिर क्या होगा. दरअसल. श्रीलंका और पाकिस्तान वाले मैच पर भी बारिश का खतरा है. मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर इसका फायदा श्रीलंका को होगा और 3 अंक तथा बेहतर रन रेट के आधार पर वो फाइनल (Asia Cup 2023) में पहुँच जाएगी.
पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनी श्रीलंका?
श्रीलंका के साथ मैच में अगर पाकिस्तान जीत दर्ज कर लेती है तो वो फाइनल में पहुँचेगी लेकिन अगर बारिश ने बाधा डाली और मैच स्थगित हुआ तो फिर करोड़ों क्रिकेट फैंस का भारत पाक के बीच फाइनल देखने का सपना टूट जाएगा. दरअसल, सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद 2 अंक लेने वाले पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 228 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
इससे उसका रन रेट काफी नीचे चला गया जबकि श्रीलंका का रन रेट भारत से हारने के बावजूद पाकिस्तान से अच्छा है और यही वजह है कि पाकिस्तान के साथ मैच के रद्द होने की स्थिति उसके लिए फाइनल (Asia Cup 2023) का रास्ता खोल देगी.
बांग्लादेश के लिए संभावना नहीं
सुपर 4 की चौथी टीम बांग्लादेश का प्रदर्शन एशिया कप (Asia Cup 2023) में अच्छा नहीं रहा है. सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले दोनों मैच हारकर वो फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. उसे भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है. वैसे तो बांग्लादेश की जीत की संभावना कम है लेकिन अगर वो जीत जाती है तब भी वो फाइनल में नहीं पहुँच सकती.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने तैयार किया गिल से भी खतरनाक ओपनर, टी20 लीग में गेंदबाजों की कुटाई कर लगा रहा रनों का अंबार