Gautam Gambhir नहीं तो उनका ये जिगरी दोस्त बन सकता है भारत का हेडकोच, भारत को जिता चुका है 2 वर्ल्ड कप
Gautam Gambhir नहीं तो उनका ये जिगरी दोस्त बन सकता है भारत का हेडकोच, भारत को जिता चुका है 2 वर्ल्ड कप

कुछ ऐसा रहा है सहवाग का इटरनेशनल करियर

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए 104 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 180 पारियों में 49 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई. वहीं वनडे में 251 मुकाबले खेले. जिसमें 15  शतक और 38 अर्धशतक की मदद से 82 73 रन बनाए. टी20 की बात करे तो सिर्फ 19 मुकाबले ही खेल सके. जिसमें 394 रन बनाए. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...