New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टी20 विश्व कप 2024 के बाद कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. भारतीय टीम को जुलाई में नया कोच मिल सकता है. इस रेस में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे चल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें उनका नाम फाइनल कर लिया गया है. अगर किसी कारण से गंभीर मना कर देते हैं तो उनके दोस्त को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जो भारतीय टीम को एक नहीं बल्कि 2 बार चैंपियन बना चुका है. आखिर कौन है वह आइए जानते हैं...
Gautam Gambhir नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है कोच
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे थे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मुख्य तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन, इस साल केकेआर ने उन्हें मेंटॉर के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में उनका भारत के लिए सेवा दें पाना मुश्किल है.
- जबकि बीसीसीआई पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग की ओर रूख कर सकती है. सहवाग भी भारतीय टीम का हेड को बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं.
- उन्होंने भारत के लिए 16 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. उनके खाते में 38 इंटरनेशनल शतक है. जबकि साल 2007 और 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. अनुभव की कोई कमी नहीं है. सहवाग मौका मिलने पर मोर्चा संभालने का दमखम रखते हैं.
सैलरी पर फंस सकता है पेज
- वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के नामचिन चेहरों में से एक है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह क्रिकेट में बड़ा रूतबा रखते हैं. लेकिन, गंभीर पैसों को उतना महत्व नहीं देते हैं. वह इंटरव्यू के दौरान कई बात इस बात कह चुके हैं, लेकिन, सहवाग को हेड कोच की सैलरी कम लगती है.
- उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जितना पैसा बीसीसीआई साल भर में कोच को देती है. उतना तो मैं वैसे ही इधर-उधर से कमा लेता है. यानी की सहवाग 90 लाख में तो नहीं 4-5 करोड़ में टीम के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, बीसीसीआई इतना पैसा नहीं देना चाहेगी.
कुछ ऐसा रहा है सहवाग का इटरनेशनल करियर
- वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए 104 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 180 पारियों में 49 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई. वहीं वनडे में 251 मुकाबले खेले. जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक की मदद से 82 73 रन बनाए. टी20 की बात करे तो सिर्फ 19 मुकाबले ही खेल सके. जिसमें 394 रन बनाए. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है.
}"" \="" browse","defaultslide":0,"transitioneffect":"slide","transitionspeed":400,"keyboardshortcuts":true,"scrollafterrefresh":false,"numberofslides":1,"slides":<="">,"useslidesources":null,"themetype":"classic","prevtext":"prev","nexttext":"next","buttonwidth":0,"buttonwidth_post":0,"posturl":"https:\="" data-theia-post-slider-loaded="true" data-theia-post-slider-on-change-slide="" data-theia-post-slider-options="{" hindi.cricketaddictor.com\="" keys="" of="" slidecontainer":"#tps_slidecontainer_474559","nav":".theiapostslider_nav","navtext":"%{currentslide}="" to="" your="">