गौतम गंभीर नहीं, तो ये खिलाड़ी है भारत का हेडकोच बनने के लायक, ICC ट्रॉफी की लगा देगा झड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir नहीं, तो ये खिलाड़ी है भारत का हेडकोच बनने के लायक, ICC ट्रॉफी की लगा देगा झड़ी

Gautam Gambhir: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे जारी नहीं रखना चाहते. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए कोच की तलाश शुरु कर दी है.

रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने अगले हेड कोच लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को प्रस्ताव दिया है और संभवत: ये प्रस्ताव गंभीर ने स्वीकार भी कर लिया है. लेकिन अगर गंभीर किसी भी वजह से हेड कोच नहीं बनते तो भारत के पास एक और काबिल व्यक्ति है जिसे हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Gautam Gambhir नहीं तो इस दिग्गज को मिले जिम्मेदारी

अगर बीसीसीआई हेड कोच के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नियुक्त नहीं कर पाती है तो उसे पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को बतौर हेड कोच मौका देना चाहिए. आशीष में भी वो सारी खूबियां हैं जो हम गौतम गंभीर में देख रहे हैं. एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ साथ बतौर कोच भी नेहरा ने खुद को साबित किया है. इसलिए वे भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने की पूरी क्षमता रखते हैं और गंभीर की मनाही की स्थिति में एक बेहतर विकल्प हैं.

बतौर कोच खुद को साबित कर चुके

  • आशीष नेहरा (Ashish Nehra) कोचिंग के क्षेत्र में पिछले 6 साल से सक्रिय हैं. 2018 में वे आरसीबी के गेंदबाजी कोच बने थे. 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया था.
  • बतौर हेड कोच उन्होंने अपने पहले ही सीजन में जीटी को आईपीएल चैंपियन बना दिया. जबकि आईपीएल 2023 में टीम को वे फाइनल तक ले गए थे.
  • मैच के दौरान नेहरा को फिल्ड पर खड़े होकर खिलाड़ियों को इंस्ट्रक्ट करते हुए देखा जा सकता है. ये नेहरा की नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति उनके जुनून का संकेत है.
  • ये ही उन्हें बतौर कोच किसी भी उम्मीदवार से अलग बनाती है, गंभीर (Gautam Gambhir) की बतौर कोच चर्चा आईपीएल 2024 की वजह से बढ़ी है. नेहरा के पास ये उपलब्धि आईपीएल 2022 में ही आ गई थी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका जाकर भारत की नाक कटवा रहा है उन्मुक्त चंद का दोस्त, T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में हुआ फ्लॉप

करियर पर एक नजर

  • आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का अंतराष्ट्रीय करियर चोटों की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इसके बावजूद उनका नाम भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में लिया जाता है. नेहरा ने भारत के लिए 1999 से 2017 के बीच तीनों फॉर्मेट खेले हैं.
  • बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 17 टेस्ट में 44, 120 वनडे में 157 और 27 टी 20 में 34 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 88 आईपीएल मैचों में वे 106 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की शादी में RCB के इस खिलाड़ी ने किया था नताशा का कन्यादान, तलाक के बीच हुआ बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir indian cricket team ashish nehra