अगर जीतना है मैनचेस्टर का रण, तो कोच गंभीर को ढूंढ़ना होगा इन 3 खिलाड़ियों का तोड़

Published - 21 Jul 2025, 03:24 PM | Updated - 21 Jul 2025, 03:36 PM

If Manchester Test Has To Win Battle Then Coach Gambhir Will Have To Find And Break These 3 Players

Manchester Test: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया की जीत का प्लान बनाने में व्यस्त है। भारतीय क्रिकेट टीम को 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेलना है। इस मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट में अब तक के इतिहास में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है।

इसके साथ ही भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 1-2 से पीछे भी चल रही है। ऐसे में विरोधी टीम के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें रोके बिना मैनचेस्टर में जीत नामुमकिन सी नजर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए अब मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर भारतीय टीम को हर हालात में जीत चाहिए।

अगर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है। तो टीम इंडिया को ये मैच जीतना होगा। लेकिन इसके लिए भारतीय टीम के हेड कोच को न सिर्फ टीम बैलेंस बनाना होगा। वहीं, इंग्लैंड टीम को इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों का तोड़ भी निकालना होगा।

ये भी पढें- धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई Manchester Test से पहले टीम इंडिया में एंट्री

Manchester Test में ढूंढना होगा बेन स्टोक्स का तोड़

If Manchester Test Has To Win Battle Then Coach Gambhir Will Have To Find And Break These 3 Players 1

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का। स्टोक्स न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी भारतीय टीम के लिए मुश्किल की वजह बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड टीम भारतीय टीम को इस सीरीज के दो मैचों में शिकस्त दे चुकी है।

वहीं, उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो उन्होंने अब तक तीन मैचों में 163 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी अपने नाम किये हैं। बेन स्टोक्स के पास इंग्लिश टीम की ओर से खेलने का भी अच्छा-खासा अनुभव है। वो इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 114 मैच खेल चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने 6891 रन बनाने के साथ ही 224 विकेट भी हासिल किए है। वहीं, खिलाड़ी ने इस दौरान 13 शतक के साथ ही 35 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। अगर गौतम गंभीर को मैनचेस्टर (Manchester Test) में जीत हासिल करनी है, तो उन्हें बेन स्टोक्स का तोड़ निकालना होगा।

प्रारूपमैचरनस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट114689159.161335
वनडे114346395.68524
टी20 43585128.0001

जो रुट

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम की जीत को रोड़ा जो रुट (Joe Root) भी बन सकते हैं। 34 साल के खिलाड़ी का इस सीरीज में बल्ला काफी तेजी से चल रहा है। वो अब तक तीन मैचों में एक सेंचुरी के साथ ही एक हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। सिर्फ ये ही नहीं उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं। ऐसे में मैनेचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर जो रुट को रोकने लिए कोच गौतम गंभीर को फुल प्रूफ प्लान बनाना होगा।

प्रारूपमैचरनशतकअर्धशतक
टेस्ट156132593766
वनडे18071261842
टी20 3289305

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड टीम के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर खिलाड़ी ने वापसी की थी। जिसके बाद टीम उन्होंने लॉर्ड्स की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट ले लिए थे। अब मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर कहर बरसाने के लिए गेंदबाज जमकर प्रैक्टिस कर रहा है। गेंदबाज के कहर से भारतीय बल्लेबाजों को बचाने के लिए गौतम गंभीर को खास प्लान बनाना होगा।

Tagged:

Gautam Gambhir Ind vs Eng joe root jofra archer ben stokes England vs India Manchester Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर