ओमान के खिलाफ की गई इन 3 गलतियों से नहीं लिया सबक, तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को हारना पड़ेगा मैच

Published - 20 Sep 2025, 08:57 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:40 PM

If Lessons Are Not Learned From These 3 Mistakes Made Against Oman Then Team India Will Have To Lose Match Against Pakistan

Team India: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज के सभी मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया ने पहले यूएई, पाकिस्तान और फिर ओमान को शिकस्त दी है। हालांकि, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने निराश किया है।

लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ओमान के खिलाफ 21 रनों से जीत हासिल की है। हालांकि, ये जीत भारतीय टीम के रुतबे के हिसाब से काफी निराशाजनक रही है। अब टीम इंडिया अपना अगला मैच पाकिस्तान से 21 सितंबर, रविवार को खेलने वाली है। अगर उस मैच में भारत ने ये तीन गलतियां फिर दोहराईं, तो कप्तान सूर्या को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने ओमान के साथ आखिरी लीग स्टेज मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से जीत मिली थी। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किया था। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर उन्होंने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका दिया था।

टीम इंडिया (Team India) की ओर से बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले थे। भारतीय टीम की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की थी। लेकिन, इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को 7वें स्थान पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था।

हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। वहीं, खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। सूर्या को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका मिला था। हालांकि, अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को अपने बैटिंग ऑर्डर पर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK, WEATHER REPORT: खिली रहेगी धूप या बारिश बनेगी विलेन? जानें 21 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम

बॉलिंग में एक्सपेरिमेंट

ओमान के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिले थे। साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुल 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को गेंदबाजी के लिए भी ट्राई किया था। वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई गई थी। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने ही सिर्फ पूरे ओवर मे गेंदबाजी थी।

भारतीय टीम के इस बदलाव के चलते ओमान टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट ही गवाएं। साथ ही 167 रन भी बना डाले। अब अगर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी है, तो टीम इंडिया को गेंदबाजी के इस बदलाव पर ध्यान देना होगा।

विपक्षी टीम को हल्के में लेने की गलती से बचाव

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से बेहद आसान जीत दर्ज की थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की खूब धज्जियां उड़ाईं थी। वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज भी टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी वैरिएशन करने की कोशिश की थी । अब अगर आगामी मैच में भारतीय टीम सुपर-4 के मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन करती है, तो ये टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। भारतीय टीम भले ही रिकॉर्ड्स में पाक टीम से आगे है। लेकिन, कप्तान सूर्या को विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना होगा।

21 सितंबर को Team India खेलेगी पाकिस्तान से मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को पाकिस्तान के साथ सुपर-4 मे 21 सितंबर, रविवार को मुकाबला करना है। इसके बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ मैच खेलना है। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने बदली भारत की जर्सी, अब पिंक कलर की जर्सी में नज़र आएंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK bcci asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 10 में और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 21 सितंबर को खेला जाना है।