Team India : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। हालात इतने खराब हैं कि टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच हार रही है। यह पाकिस्तान के बुरे दौर से गुजरने का एक उदाहरण हो सकता है। टीम ने 2022 के बाद से घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इससे पाकिस्तान के बुरे दौर का अंदाजा लगाया जा सकता है। टीम इंडिया को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अगर भारत ने एक गलती नहीं सुधारी। यह गलती क्या है, आइए पहले आपको यह समझाते हैं
Team India का पाकिस्तान जैसा हाल हो सकता
दरअसल टीम इंडिया (Team India) ने 2013 के बाद से घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। यानी घर में भारत को टेस्ट सीरीज में हराना काफी मुश्किल है। लेकिन अगर टीम इंडिया ने एक गलती नहीं सुधारी तो वह जल्द ही घर में टेस्ट सीरीज हार सकती है।
यह गलती केएल राहुल को नंबर पांच पर मौका देने की है। यह भी तब जब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो। हालांकि यह भी सच है कि राहुल टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मौका मिलना चाहिए
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन उनका प्रदर्शन सरफराज खान के आसपास भी नहीं है। साथ ही अगर भारत (Team India) सरफराज खान की जबरदस्त फॉर्म का फायदा नहीं उठा पाता है तो यह सब बेकार है।
क्योंकि मुंबई का यह बल्लेबाज रन बनाने में काफी बढ़िया है। साथ ही सरफराज टेस्ट में काफी तेजी से रन बनाते हैं। उनकी बल्लेबाजी लगभग ऋषभ पंत जैसी है।
सरफराज खान का प्रदर्शन शानदार
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बारे में सभी जानते हैं। वह कैसे खेलते हैं। कुछ हद तक सरफराज भी इसी शैली के तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिससे यह साफ होता है कि वह भारतीय टीम में मौका पाने के हकदार हैं।
अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 51 मैच खेले हैं। उन्होंने 69 की औसत से 4422 रन बनाए हैं।