New Update
टीम इंडिया श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। मंगलवार को पल्लेकेले में दोनों टीमों के बीच इस मैच में भिड़ंत होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन रहा है। इसके खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है।
इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पांच खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी के लिए IND vs SL वनडे सीरीज आखिरी नजर आ रही है। अगर इसमें यह प्लेयर अपनी उपयोगिता साबित करने में असफल रहता है तो भारतीय चयनकर्ता उसको टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
IND vs SL वनडे सीरीज होगी इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित
- टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शुक्रवार को कोलंबो में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये तीनों मैच काफी अहम है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
- रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर IND vs SL वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।
लंबे समय के बाद हुई है वापसी
- जहां एक तरफ ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे, वहीं दूसरी तरफ IND vs SL वनडे सीरीज एक फ्लॉप खिलाड़ी के लिए उसके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।
- यह सीरीज इस खिलाड़ियों के करियर के भविष्य के लिए बेहद अहम है। अगर वह खुद को साबित करने में असफल रहते हैं तो उन्हें कोई और नौकरी करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
- दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने 26 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद का IND vs SL वनडे सीरीज के लिए चयन किया है। करीब पांच साल से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है।
IND vs SL वनडे सीरीज में करना होगा शानदार प्रदर्शन
- खलील अहमद ने भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबले अगस्त 2019 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें सिलेक्टर्स नजरअंदाज कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
- ऐसे में खलील अहमद के लिए श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज बेहद चुनौतीपूर्ण होगी। उन पर खुद को साबित करने का दबाव होगा। साथ ही टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें अन्य खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना पड़ेगा।
- लिहाजा, उनके पास गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होगी। IND vs SL एकदिवसीय सीरीज के लिए खलील अहमद को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को तैयार करना पड़ेगा।
ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
- इस सीरीज (IND vs SL) का प्रदर्शन ही खलील अहमद का भविष्य तय करेगा। यदि वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाते हैं, तो उनका क्रिकेट करियर संकट में पड़ सकता है।
- खलील अहमद ने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 15 सफलताएं लगी है। जबकि 17 टी20 मैच में वह 16 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस IPL टीम से फिर से दिखेगी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, दोनों ने चैंपियंस टीम से डील की फिक्स