IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

श्रीलंका के हाथों तीन मैच की वनडे सीरीज में हार का मुंह देखने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है। टीम का खूंखार खिलाड़ी IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जो कि भारत और हिटमैन (Rohit Sharma) के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन

  • बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया को एक महीने तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। इसलिए भारतीय खिलाड़ी ने सीरीज की तैयारी करने के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी का रुख किया है।
  • हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ी इन घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
  • इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम का खूंखार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए  उपलब्ध नहीं होगा।

गेंद के साथ-साथ बल्ले से मचा सकता है धमाल

  • दरअसल, खबर हैं कि टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय चयनकर्ता टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बीसीसीआई उन्हें आराम दे सकती है।
  • अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह को IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
  • यदि ऐसा होता है तो टीम और कप्तान (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जसप्रीत बुमराह कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ दबाव की स्थिति में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी तूफ़ानी पारी

  • टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए कई बार जुझारू पारियां खेल चुके हैं। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने छक्के-चौकों के बौछार कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी।
  • इस दौरान वह लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उनकी उपस्थिति से टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज का विकल्प मौजूद है।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की होगी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वापसी, बस करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें: भारत के 3 जहीर खान की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में गंभीर देंगे डेब्यू का मौका

team india Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah IND vs BAN IND vs BAN 2024