अगर जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, तो रिप्लेस करने को तैयार ये 3 खिलाड़ी, एक की 11 साल बाद होगी वापसी

Published - 05 Jan 2025, 02:03 AM

Jasprit Bumrah, Champions Trophy, 2025 , Team India

Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन आ गई है। पांचवें मैच के दूसरे दिन उन्हें परेशानी में देखा गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में उनकी चोट से टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के सपने को झटका लगने वाला है। क्योंकि मौजूदा सीरीज में वे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बुमराह की चोट की चिंता सिर्फ बीजीटी के लिए ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी है। ऐसे में अगर वे आईसीसी इवेंट में नहीं खेल पाते हैं, तो टीम इंडिया के पास तीन गेंदबाजों का विकल्प है, जो बुमराह की जगह ले सकते हैं।

ये तीन गेंदबाज ले सकते हैं Jasprit Bumrah की जगह

मोहम्मद शमी

sHAMI

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह लेने के लिए आदर्श विकल्प हैं। क्योंकि वे ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं। शमी वैसे भी टीम इंडिया में जगह बना लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसलिए चयनकर्ता उन्हें हर हाल में चैंपियन ट्रॉफी में मौका देंगे। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्होंने 11 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

संदीप शर्मा

Sandeep Sharma Biography: संदीप शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की जगह संदीप शर्मा को भी शामिल किया जा सकता है। यह गेंदबाज भी बुमराह की तरह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में माहिर है। वह अपने प्रदर्शन से किसी को भी लुभा सकता है। मालूम हो कि संदीप ने 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिसकी वजह से उनका चयन हो सकता है। उन्होंने 11 मैचों में 8 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट लिए हैं।

टी नटराजन

T Natarajan Biography: टी नटराजन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की जगह टी नटराजन को भी ले सकती है क्योंकि वह बुमराह की तरह सटीक यॉर्कर फेंक सकते हैं। इसके अलावा वह डेथ और पावरप्ले में हर जगह गेंदबाजी कर सकते हैं। आपको बता दें कि नटराजन ने लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 9 की इकॉनमी से कुल 19 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6... धरती हिली, कांपे गेंदबाज! ईशान किशन की गुस्से से भरी बैटिंग, तिहरे शतक से चूके बस इतने रन

Tagged:

team india jasprit bumrah T. Natarajan Champions trophy 2025