एशिया कप से बुमराह हुए बाहर, तो मुंबई इंडियंस के ही स्टार गेंदबाज को कोच गंभीर देंगे वापसी का मौका

Published - 04 Aug 2025, 01:30 PM | Updated - 04 Aug 2025, 02:12 PM

Asia Cup 2025 12

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आगामी महीने की 9 सितंबर से इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर से शुरू करेगी।

टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर उनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज को टीम में वापसी का मौका दे सकते हैं।

Asia Cup 2025 से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह!

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल की घोषणा के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया है। दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को एक करारा झटका लगा है। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं।

उनकी गैरमौजूदगी ने भारतीय टीम की तैयारियों को गहरा प्रभाव पहुंचाया है। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की रीढ़ माना जा रहा था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या कोच गौतम गंभीर उनके विकल्प के तौर पर किसी अनुभवी और मैच विनर गेंदबाज़ को वापस लाएंगे? इस कड़ी में सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आ रहा है।

Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह की जगह ये स्टार खिलाड़ी!

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख और खूंखार गेंदबाजों में से एक हैं। उनका नाम सुनते ही बल्लेबाज़ों की नींद उड़ जाती है। अपनी यॉर्कर, बाउंसर, और डेथ ओवर में सटीक गेंदों से वह किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ने का दमखम रखते हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट में उनकी गैरमौजूदगी टीम को काफी खलेगी।

ऐसे में गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वह टीम इंडिया की इस समस्या को दूर कैसे करें। हालांकि, इस बीच उम्मीद की जा रही है कि उनकी जगह टीम में दीपक चाहर की वापसी हो सकती है। 32 वर्षीय गेंदबाज के पास अपनी सीम मूवमेंट और स्विंग से बल्लेबाजों को टंग करने की क्षमता है। नई गेंद से विकेट लेने की उनकी काबिलियत कई बार भारत के लिए उपयोगी साबित हुई है।

Asia Cup 2025 के लिए हो सकती है टीम में वापसी

गौरतलब यह है कि दीपक चाहर को पिछले दो डेढ़ साल से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि दीपक चाहर भारतीय टीम के उम्दा गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन खराब फिटनेस की वजह से उन्हें अक्सर टीम से बाहर रहना पड़ता है। इसकी वजह से वह अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 16 विकेट लगी। 25 टी20 इंटरनेशनल में वह 31 सफलता हासिल कर पाए।

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी।
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
  • गौतम गंभीर दीपक चाहर को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
  • दीपक चाहर में सीम और स्विंग से विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन फिटनेस समस्याओं ने उनके करियर में बाधा डाली है।
  • दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 16 विकेट और 25 टी20 मैचों में 31 विकेट लिए, उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेला था।

हार्दिक (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, कुलदीप, सिराज... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

डिसक्लेमर: यह लेख सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की रुचि और विश्लेषणात्मक नजरिए से तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाना, किसी के बारे में अफवाह फैलाना या कोई अंतिम फैसला सुनाना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।

Tagged:

team india Gautam Gambhir jasprit bumrah deepak chahar Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर