मुंबई इंडियंस में अगर नहीं हुई इस खिलाड़ी की वापसी, तो पूरे सीजन झेलेगी हार, शुरूआती 2 मैच के नतीजों ने खोल दिया है पूरा राज
Published - 30 Mar 2025, 10:59 AM

Table of Contents
Mumbai Indians: पिछले सीजन की तरह इस साल भी मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है। अब तक इस टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने और दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स ने एमआई पलटन को हराया। अगर जल्द ही इस टीम में ये खिलाड़ी नहीं आया तो इस बात की पूरी संभावना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी यह टीम आखिरी पायदान पर ही रहेगी। सबसे पहले जान लेते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।
अगर Mumbai Indians में इस खिलाड़ी की वापसी नहीं हुई तो आफत आ जाएगी
मालूम हो कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बल्लेबाजी ही खराब नहीं रही बल्कि उनकी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी नहीं रही। शुरुआती ओवरों में कोई भी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो पाया। ट्रेंट बोल्ट और दीपक सर दोनों ने ही औसत खेल दिखाया। यही वजह रही कि गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ 196 रन बनाने में सफल रही।
मुंबई को जसप्रीत बुमराह की है जरूरत
इस दौरान अगर जसप्रीत बुमराह मुंबई (Jasprit Bumrah) इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ते तो टीम को इससे काफी फायदा होता। क्योंकि बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। वो कहीं भी कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं। मुंबई के लिए परेशानी ये है कि बुमराह फिलहाल फिट नहीं हैं। वो बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उनके मुताबिक बुमराह काफी हद तक ठीक हैं। लेकिन उन्हें अभी तक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
चोट की वजह से टीम से चल रहे हैं बाहर
उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें बीसीसीआई से ये सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिसके बाद वो मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के कैंप से जुड़ जाएंगे। इसके बाद गेंदबाजी में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मुंबई मैच जीत सकती है।