IND vs NZ: फाइनल मैच में अगर हुई बारिश, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

Published - 08 Mar 2025, 08:49 AM

IND vs NZ: फाइनल मैच में अगर हुई बारिश, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
IND vs NZ: फाइनल मैच में अगर हुई बारिश, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच संडे को दुबई में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच फैंस के एक कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बारिश इस खिताबी मुकाबले में विलेन का किरदार अदा कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि बारिश के कारण यह महामुकाबला रदद होता हो तो उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा ?

IND vs NZ फाइनल मैच में मंडराए खतरे के बादल !

IND vs NZ फाइनल मैच में मंडराए खतरे के बादल !
IND vs NZ फाइनल मैच में मंडराए खतरे के बादल ! Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल के फाइनल मुकाबले में 24 घंटों से कम का समय बचा है. उसके बाद दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाड़ी आमने सामने होंगे. लेकिन, वेदर रिपोर्ट जो सामने आ रही है. वह फैंस के अरमानों पर पानी फेर सकती है. जी हा, मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इंद्र देवता मैच में खलल डाल सकते हैं. मौसम रिपोर्ट की माने को तो रविवार को दुबई में बादल छाए रहेंगे. इतनी ही नहीं बारिश होने की संभावना भी 10 फीसद है. ऐसे में फैंस को डर सता रहा है कहीं बारिश के चलते इस मैच के रंग में भंग ना पड़ जाए,

मैच रद्द होने पर किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा ?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले वेदर रिपोर्ट हताश कर देने वाली है. लेकिन, मौसम पर किसी का बस नहीं चलता है. अगर बारिश होती है तो क्रिकेट प्रेमियों को एक मजेदारा मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. वहीं फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि अगर बारिश के कारण चैंपियंस ट्रॉफी काफा फाइनल मुकाबला रदद होता है तो किस टीम विजेता घोषित किया जाएगा ?

नियम के अनुसार जो टीम पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा अंक लेकर टॉप पर होगी. इसके अलावा जिस टीम का नेट रन रेट भी बेहतर होगा तो उस टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है. ऐसे में बारिश होने पर भारतीय फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है टीम इंडिया अंक तालिका में 6 अंकों के साथ ट्रॉप पर है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4.... चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में ट्रेविस हेड अवतार, महज 61 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 Weather and Pitch Report