एशिया कप 2025 फाइनल में आई बारिश, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को दे दी जायेगी जीत की ट्रॉफी

Published - 30 Aug 2025, 01:30 PM | Updated - 30 Aug 2025, 01:37 PM

If It Rains In Asia Cup 2025 Final Then The Result Of Match Will Be Like This This Team Will Be Given Winning Trophy

एशिया कप (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम का ऐलान भी कर दिया था, जल्द ही भारतीय स्क्वाड यूएई के लिए उड़ान भरेगी। टीम इंडिया ने पिछली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिताब जीता था।

लेकिन एशिया कप में पिछली बार बारिश की वजह से मुकाबलों में परेशानी हुई थी। तो इस बार भी टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के फाइनल में बारिश का संशय बना हुआ है। अगर रिजर्व डे में बारिश हो सकती है, तो एशिया कप की विजेता टीम सयुंक्त रूप से तय हो सकती है। क्या है पूरी बात? जानिए.....

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: तैयार हुई रिजेक्टेड प्लेयर्स की प्लेइंग-XI, चुनी हुई टीम से भी कहीं ज्यादा है दमदार

Asia Cup 2025 फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे?

बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा जाता है। 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है।

हालांकि, इसमें रिजर्व डे का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट के लिए रिजर्व डे रखा गया है, या नहीं? ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन तमाम खास इवेंट के फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा जाता है।

Asia Cup 2023 में रखा गया था रिजर्व डे

पिछली बार एशिया कप 2023 को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। इस साल भी फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था, इसी के चलते माना जा रहा है कि इस साल भी एशिया कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाएगा। साल 2023 एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच में हुआ था। जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।

बता दें, रिजर्व डे खेल के लिए तय दिन के अलावा दूसरा दिन होता है। अगर तय तारीख पर मैच नहीं हो पाता है, तो रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाता है। अगर रिजर्व डे के दिन भी नतीजा नहीं आता है, तो फाइनल में पहुंचीं दोनों टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया जाता है।

साल 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी था रिजर्व डे

मौजूदा समय में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में मैच पर सभी की नजर है। ये टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेड मैच होने वाला है। भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच मुकाबले की ऑडियंस के मद्देनजर साल 2023 एशिया कप में भी रिजर्व डे रखा गया था, ताकि अगर बारिश मैच में व्यवधान पैदा करे, तो दूसरे दिन मैच खेला जा सके। साल 2025 एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच में महामुकाबला खेला जाना है।

टीम इंडिया एशिया कप की सबसे सफल टीम

एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) की सबसे सफल टीम भारतीय टीम है। टीम इंडिया ने एशिया कप सबसे ज्यादा 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब जीता है। इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत को करनी थी। लेकिन पाकिस्तान द्वारा भारत आने से मना करने के बाद टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल में होने की चर्चा रही।

लेकिन अब 9 सितंबर से एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग-कांग हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले बोर्ड ने अचानक तय किया वेस्टइंडीज दौरा, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ अधिकारिक ऐलान

Tagged:

indian cricket team team india asia cup cricket news Asia Cup 2025 Asian Cricket Council
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।