14 सितंबर को IND vs PAK मैच में आई बारिश, तो ऐसे निकाला जाएगा मैच का नतीजा

Published - 13 Sep 2025, 04:17 PM | Updated - 13 Sep 2025, 11:36 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। असल मायने में एशिया कप 2025 की शुरुआत इसी दिन से होने जा रही है, क्योंकि अब तक तो वो मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें दर्शकों का बहुत ज्यादा उत्साह नहीं है। लेकिन इस महामुकाबले के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित है।

14 सितंबर को खेले जाने वाले इस महामुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण दोनों टीमों के लिए है। लेकिन अगर इस मुकाबले में बारिश आ जाती है तो यह मुकाबला रद्द होगा या रिजर्व डे में जाएगा? हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

IND vs PAK मैच में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में दुबई के मौसम की बात की जाए तो रविवार के दिन मौसम काफी गर्म और उमस भरा होगा। यानी गेंदबाजों की फजीहत इस मुकाबले में हो सकती है।

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले वाले मैच के दिन, दुबई में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद बतायी जा रही है, जो खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। दिन के समय गर्मी काफी होगी, लेकिन शाम होते ही तापमान में थोड़ी गिरावट भी देखने मिल सकती है।

शाम के समय तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि नमी का स्तर काफी ऊंचा रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों को काफी पसीना आएगा और इससे भारतीय खिलाड़ियों या दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन, एशिया कप के बीच सड़क हादसे ने ले ली जान

क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की पूरी उम्मीद है। यह फैंस के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि वे दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक और पूरा मुकाबला देखना चाहते हैं। कुल मिलाकर दुबई का मौसम क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अनुकूल रहेगा, जिससे फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।

अगर बारिश आई तो कैसे निकलेगा मैच का नतीजा?

अब हमने इस पूरे आर्टिकल में मौसम की बात कर ली. लेकिन फैंस के मन में एक सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है और यह है कि अगर बारिश इस मुकाबले में आ गई तो फिर मुकाबले का नतीजा कैसे निकलेगा क्या यह मुकाबला रद्द हो जाएगा?

आपको बता दें भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अगर इस मुकाबले में बारिश आ जाती है और मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए जाएंगे और इन्हीं से दोनों टीमों को संतुष्ट होना पड़ेगा।

इस मुकाबले के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे

14 सितंबर को भारत पाक (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में रिजर्व डे का कोई भी नियम नहीं लागू किया गया है। रिजर्व डे इस मुकाबले में नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश आती है तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और एक-एक अंक दोनों टीमों को दे दिए जाएंगे।साल 2023 के एशिया कप में सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला खेला गया था तो उस मुकाबले में रिजर्व डे रखा गया था और मैच दो दिनों तक चला था।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत फैंस के लिए आई बुरी खबर, संजीव गोयनका ने 2026 सीजन के लिए एडन मार्क्रम को बनाया नया कप्तान

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan Weather report cricket news Dubai
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी T20 मुकाबला भारत ने t20 विश्व कप में जीता था।

भारत-पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने जीते हैं।
GET IT ON Google Play