मौके को ठुकरा अपना करियर बर्बाद कर रहा है ये खिलाड़ी, नहीं मानी बात तो अब गौतम गंभीर खुद करेंगे टीम से बाहर  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir, Ishan Kishan , team india

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 19 सितंबर से फिर एक्शन में नजर आने वाली है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अंक अर्जित करने के लिए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में बतौर कोच गौतम गंभीर हर हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेंगे।

लेकिन इन सब मामलों के बीच एक भारतीय खिलाड़ी पर मनमानी का आरोप लग रहा है। दरअसल, इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई के कहने के बावजूद दोबारा घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है। क्या है इसकी वजह जानते हैं इससे जुड़ी पूरी सच्चाई?

Gautam Gambhir के लिए इस खिलाड़ी को मौका देना हुआ मुश्किल

  • 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चयनकर्ता के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश सीरीज में मौका देंगे।
  • लेकिन टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहे इशान किशन को झटका लगा है। दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी का इरादा किया था।
  • लेकिन, उन्हें कुछ और समय तक इंतजार करना होगा। दरअसल, अब एक और खबर सामने आ रही है और उसके मुताबिक, टीम में वापसी का मौका उनके हाथ से फिसल जाएगा।
  • कल से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में उनके खेलने की संभावना कम ही है।

ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैच में नहीं रहेंगे उपलब्ध

  • क्रिकबज ने खबर दी है कि ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह दलीप ट्रॉफी के पहले चरण में नहीं खेलेंगे।
  • दूसरे चरण में वह खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।
  • अगर किशन चोट के कारण इस घरेलू टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह उनके लिए टीम इंडिया में वापसी का झटका है।
  • मालूम हो कि ईशान लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं और वह घरेलू क्रिकेट खेलने से बचे थे, इसलिए उन्हें बीसीसीआई ने उन्हें सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया था।
  • फिर जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बने तो उन्होंने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा। इस दौरान बीसीसीआई ने किशन को दलीप ट्रॉफी खेलकर टीम इंडिया में वापसी का मोका दिया।

ईशान किशन के दूसरे राउंड में खेलने पर सवालिया निशान

  • इसके बाद ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट में खेले और दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन वे चोटिल हो गए।
  • अब उनके दलीप ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद बहुत कम है। इस बात पर भी सवालिया निशान है कि वे दूसरे राउंड के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। लेकिन उनका न खेलना बहुत बड़ा झटका है।

दलीप ट्रॉफी 2024 इंडिया डी स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस इंडिया (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान! गौतम गंभीर ने एकसाथ 5 ऑल राउंडर को दिया मौका

Gautam Gambhir team india ISHAN KISHAN