वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वां टी20 जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, इस मामले में दुश्मन देश पाकिस्तान की करेगी बराबरी

Published - 13 Aug 2023, 09:37 AM

if india wins 5th t20 in ind vs wi then equal pakistan record of most t20i wins

WI vs Ind: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. आज के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम आज के निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड.

WI vs Ind पांचवां टी20 जीतकर टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान की बराबरी

IND vs WI
IND vs WI

कुछ दिन पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार की कगार पर थी. लगातार दो हार के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी हार जाएगी. लेकिन फिर भारत ने अपने कंधों को मजबूत किया और अगले दो मैचों में जोरदार वापसी की और लगातार दो मैच जीते. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. अब दोनों का निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया इस मैच में वेस्टइंडीज (WI vs Ind) के खिलाफ जीत हासिल करती है. तो वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड तक पहुंच जाएगी.

पाकिस्तान ने एक टीम पर 20 मैच जीते

Pakistan Cricket team (3)

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 34 में से 20 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने वेस्टइंडीज (WI vs Ind) के खिलाफ अब तक 29 टी20 मैच खेले हैं और 19 मैचों में जीत हासिल की है. अगर आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उतरेगी. तो वह पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. इसके अलावा अगर टीम इंडिया आज का मैच जीतती है तो एक खास रिकॉर्ड भी कायम हो जाएगा. ये रिकॉर्ड है 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का.

टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखेगी

दरअसल, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीतीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही. अब अगर भारतीय टीम पांचवां मैच जीत जाती है तो एक रिकॉर्ड कायम कर देगी. अगर टीम वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind)के बीच पांचवें टी20 में टीम इंडिया के संभावित खेलने की बात करें तो वह कुछ इस तरह हो सकती है.

WI vs Ind के बीच 5वें टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, चहल-संजू सिराज बाहर, तो कुलदीप समेत इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री!

Tagged:

team india PAKISTAN TEAM WI vs IND indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.