वेस्टइंडीज होगा राहुल द्रविड़ का आखिरी दौरा, एशिया कप और वर्ल्ड कप में ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Published - 10 Jul 2023, 07:02 AM

If India loses in West Indies, VVS Laxman will replace Rahul Dravid as India's head coach

Rahul Dravid: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय टीम और मुख्य कोच पर सीरीज जीतने की चुनौती रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों का आयोजन होना है.

इन दोनों टूर्नामेंट के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. ऐसे में अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज हार जाती है तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नए हेड कोच की एंट्री हो सकती है .

Rahul Dravid की होगी अग्निपरीक्षा!

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा राहुल द्रविड़ के लिए अग्नि परीक्षा जैसा है. खासकर वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शानदार खेल दिखाना होगा. इसके लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खास गुरुमंत्र देना होगा.

हालांकि, अगर टीम इंडिया इस वनडे सीरीज में हार जाती है तो बीसीसीआई एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच बना सकती है. क्योंकि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहेगी.

वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

 VVS Laxman, Rahul Dravid , team india , west indies team , ind vs wi

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में निदेशक के पद पर हैं। अक्सर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम इंडिया में मुख्य कोच की भूमिका निभाई है. पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाला था.

इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर थी. इस सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया. इसके साथ ही लक्ष्मण कई टी20 सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर भी नजर आ चुके हैं. उन सभी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था.

वीवीएस लक्ष्मण का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है

गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण के पास 134 टेस्ट, 86 वनडे और 20 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है. टेस्ट में उनके नाम 8781 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए हैं। लक्ष्मण के मुख्य कोच बनने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पास शॉट खेलने की तकनीक और इरादे की कोई कमी नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में लक्ष्मण को मुख्य कोच बना सकता है.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

west indies team Rahul Dravid IND vs WI team india vvs laxman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.