Team India: टीम इंडिया रविवार, 8 अक्टूबर से अपने ICC वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत कर रही है. पहले मैच में टीम इंडिया को 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. इस विश्व कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला मैच है. मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. विश्व कप में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा, इसलिए दोनों जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी. आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया इस मैच में हारती है तो पाकिस्तान को फायदा होगा.
Team India टूर्नामेंट में वनडे नंबर 1 बनकर उतरेगी
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) इस वर्ल्ड कप में वनडे क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनकर उतर रही है. आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर यह रैंकिंग हासिल की थी. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत 116 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर विराजमान है. लेकिन आज के वर्ल्ड कप मैच में भारत को अपनी आईसीसी रैंकिंग खोने का खतरा है. आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच हार जाती है तो वह अपना नंबर 1 का ताज गंवा देगी.
Today is the day! If India fail to defeat Australia, Pakistan will officially become the No. 1 ODI team in the world 🇵🇰💚
Are Pakistan fans excited? 👀 #CWC23 #WorldCup2023 pic.twitter.com/mTkMKpDuU1— Farid Khan (@_FaridKhan) October 7, 2023
पाकिस्तान बन सकती है नंबर 1 वनडे टीम
अगर टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज का मैच हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार गई थी. अगर आज भी वे कंगारू टीम से हार जाते हैं तो उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ सकता है. अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो उन्हें भारत की हार से फायदा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स को हराया था.
दूसरे स्थान पर पाकिस्तान
इस मैच को जीतकर पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 के अपने अभियान की शुरुआत की. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह 115वीं रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। लेकिन अगर कंगारू टीम आज जीतती है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ जाएगी, जबकि पाकिस्तान पहले स्थान पर आ जाएगा. वही टीम इंडिया तीसरे स्थान पर आएगी. ऐसे में अगर भारतीय टीम (Team India) को अपना नंबर 1 का ताज बचाना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें : चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल