चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, अब ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
if india does not go to pakistan then icc will have only this option for champions trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर गहमागही दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने इसकी होस्टिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना बहुत कम है।

रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो आईसीसी को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए दूसरे विकल्प का चयन करना होगा। तो आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए आईसीसी का दूसरा प्लान क्या है....

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत!

  • दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी नहीं दी है।
  • खबर है कि बीसीसीआई आईसीसी से भारतीय टीम के मैचों को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने का अनुरोध कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी गंवाने पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
  • इसलिए आईसीसी और पीसीबी इसके लिए दूसरे विकल्प ढूंढने की तैयारी कर रहे है। उम्मीद की जा रही है टीम इंडिया के मैच यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

Champions Trophy 2025 के आयोजन के लिए आईसीसी के पास है दूसरा विकल्प

  • जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तैयार किए गए प्रारंभिक शेड्यूल के मुताबिक भारत के मुकाबलों के लिए लाहौर के स्टेडियम को चुना गया है। वहीं, अब ICC ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है।
  • क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 65 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। इसमें वह खर्च भी जोड़ा गया है जो पाकिस्तान के बाहर मैच आयोजित करने पर आएगा।
  • आईसीसी ने कोलंबो में हुई अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस बात का खुलासा किया। दरअसल, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी तो इसका खर्च भी बढ़ेगा।

टूर्नामेंट के लिए होगा इतना बजट

  • इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के लिए करोड़ों रुपए का बजट तैयार किया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर खर्च करने के लिए बोर्ड ने 35 करोड़ डॉलर रुपए दिए हैं।
  • वहीं, 20 करोड़ डॉलर खिलाड़ियों को देने के लिए रखे हुए हैं। इसके अलावा टीवी पर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारण के लिए आईसीसी 10 करोड़ों डॉलर खर्च करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL सीरीज के बीच वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, ICC से मिला ये खास तोहफा, अब बदल जाएगी जिंदगी

यह भी पढ़ें: दूसरे ODI में हार मिलते ही टीम इंडिया के कोच को BCCI ने किया बर्खास्त, बांग्लादेश सीरीज के लिए नए कोच का हुआ ऐलान

bcci icc indian cricket team Champions trophy 2025