अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

author-image
Nishant Kumar
New Update
अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ IND vs PAK मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा . दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. हालांकि, अगर इस मैच में बारिश विलेन बनी तो मैच रद्द भी हो सकता है.

IND vs PAK मैच में कैसा रहेगा मौसम?

publive-image

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच के दौरान मौसम की बात करें तो मैच पर बारिश का असर पड़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मैच के दौरान अहमदाबाद शहर और उत्तरी गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी द्वारा साझा किए गए नवीनतम मौसम अपडेट के अनुसार, 14 और 15 अक्टूबर को उत्तरी गुजरात और अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाया जाएगा।

इस दिन दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी

zaka ashraf proposes jinnah gandhi trophy for ind vs pak series to bcci

आपको बता दें कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)को एक-एक अंक मिलेगा . इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए ही रिजर्व डे हैं. अगर मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमें सिर्फ सेमीफाइनल में ही भिड़ती नजर आ सकती है. लेकिन दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकीं. ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि ऐसी स्थिति ना बने और उन्हें 14 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच पूरा देखने को मिले.

पाकिस्तान का आंकड़ा बहुत शानदार

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. इसलिए आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. लेकिन अहमदाबाद में जीत दर्ज करना उसके लिए आसान नहीं होगा. भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी फॉर्म में हैं. टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकता है.

ये भी पढ़ें: पहले एशियन गेम्स 2023 में जितया टीम इंडिया को गोल्ड, अब भारत लौटकर इस खिलाड़ी ने किया ऐसा नेक काम, सजदे में झुकी दुनिया

team india IND vs PAK PAKISTAN TEAM