WTC Final 2023:विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ हो चुका है. 7 जून से शुरु हुए इस महामुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला भारतीय टीम के लिए अभी तक गलत साबित हुआ है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन, स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं. पहले दिन 85 ओवर का खेल हुआ. हालांकि फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर किसी कारण पांच दिन का खेल नहीं हो पाया है तो ऐसे में कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले है,
पहले दिन हुआ 85 ओवर का खेल
गौरतलब है कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का राज रहा है. तीन विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ अपने बल्ले का जलवा दिखा रहे हैं. ट्रेविड हेड पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 गेंद में 146 रन बना चुके हैं वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं. लेकिन मैच में बारिश दस्तक देती है या किसी और कारण से पांच दिन में मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इस स्थिती में क्या होगा.
रिज़र्व डे पर घोषित होगा फैसला
WTC Final 2023 के लिए आईसीसी ने 7 से 11 जून का दिन निर्धारित किया है. लेकिन इन पांच दिनों में खेल पूरा नहीं हो पाया और मैच का नतीजा नहीं निकल पाया तो आईसीसी ने 12 जून का दिन रिसर्व -डे के तौर पर रखा है. इस स्थिती में 12 जून का दिन इस्तेमाल में लाया जाएगा. हालांकि लंदन का मौसम फिलहाल सुहाना है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावनाएं कम हैं.
मैच ड्रा हुआ तो शेयर होगी ट्रॉफी
रिसर्व डे के दिन भी अगर मैच का फैसला नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रा रहा तो आईसीसी के नियम के मुताबिक दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी. हालांकि दोनों देशों के फैंस ट्रॉफी शेयर होते हुए नहीं देखना चाहेंगे. फैंस चाहते हैं कि दोनों में कोई एक देश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा जमाए.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम