New Update
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर आठ का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत सोमवार 24 जून यानी आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। क्योंकि उसे अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार मिली थी, इसलिए उसके लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर मिशेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ये मैच हार जाती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। तो क्या होगा, कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे सवाल क्रिकेट फैंस पूछ रहे हैं। तो चलिए इनके जवाब देते हैं।
अगर IND vs AUS मैच रद्द हुआ तो इस टीम को होगा फायदा
- ग्रुप ए में 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला अहम होगा।
- दोनों मैच जीतकर भारत फिलहाल 4 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
- वहीं अफगानिस्तान से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
- सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया को हराना जरूरी है। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की संभावना है।
- अगर यह मैच रद्द होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा अफगानिस्तान को हो सकता है।
- फिर उसे बिना किसी अगर मगर और कैल्क्यलैशन के बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )के बीच सुपर-8 का मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सेंट लूसिया में भारी बारिश होती नजर आ रही है।
- स्थानीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है।
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आसमान साफ रहेगा। बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ओवरों की संख्या कम हो सकती है। अगर भारी बारिश हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है।
अफगानिस्तान कर सकता है क्वालिफाई
- भारत के पास अभी सुपर 8 में 4 अंक हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है।
- वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास अभी दो-दो अंक हैं।
- अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )का मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे भारत के पास 5 और ऑस्ट्रेलिया के पास 3 अंक रह जाएंगे।
- ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराएगा। अगर अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
ये भी पढ़ें : स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा