Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. राजस्थान की इस जीत में टीम के कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 71 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि मौजूदा सीजन में वो जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं. सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग से लेकर फील्डिंग समते हर विभाग में एक्टिव दिख रहे हैं.
लेकिन लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों में उनकी नाबाद 71 रनों की पारी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनके दावेदारी को और मजबूत कर दिया है. फिलहाल कुछ रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि राजस्थान के कप्तान को मेगा इवेंट के लिए नहीं चुना जाएगा. तो ऐसे में विदेशी दिग्गज खिलाड़ी ने विकेटकीपर के तौर पर सैमसन को चुने जाने का समर्थन किया है.
Sanju Samson के चयन का दिग्गजों ने किया समर्थन
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपिंग बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सिर्फ 33 गेंदों में 71 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.
- लखनऊ के खिलाफ संजू की पारी को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के चयन का समर्थन किया है.
- उनका कहना है कि अगर वह भारतीय चयनकर्ता होते तो ये खिलाड़ी उनकी पहली पसंद होता.
उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में होना चाहिए- केविन पीटरसन
- स्टार स्पॉटस पर राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच के बाद बातचीत करते हुए केविन पीटरसन ने कहा,
- "अगर मैं भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए पहले खिलाड़ियों में से एक का चयन करता. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए और वेस्ट इंडीज की फ्लाइट में होना चाहिए."
टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह पक्की!
- आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का नाम लगभग तय है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल में उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ऐसे में उनका विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में दावेदारी तय मानी जा रही है.
- विकेटकीपर के तौर पर पंत की पहली पसंद होने का कारण यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और केएल राहुल के बीच होड़ है.
सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर Sanju Samson
- हालांकि, लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन का दावा राहुल से ज्यादा मजबूत हो गया है.
- सैमसन ने 9 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 385 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
- पहले नंबर पर विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में 9 मैचों में 430 रन बनाकर टॉप पर हैं.
- उसके बाद केएल राहुल 9 मैचों में 378 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. वहीं ऋषभ पंत 10 मैचों में 371 रन बना चुके हैं और चौथे पायदान विराजमान हैं.
ये भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, 9 साल से बाहर बैठे इस खिलाड़ी को दी जगह