"मैं सिलेक्टर होता ना तो...", शुभमन गिल के टीम इंडिया में होने से शिखर धवन को हुई जलन! इस बयान से मचा दी सनसनी

Published - 26 Mar 2023, 09:48 AM

Shubman Gill के टीम इंडिया में होने से Shikhar Dhawan को हुई जलन! इस बयान से मचा दी सनसनी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया हिस्सा नहीं हैं. संभावना ये भी है कि शायद ही अब धवन को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिले. इसकी वजह नए खिलाड़ियों द्वारा लगातार अच्छा प्रदर्शन है. बावजूद इसके एक क्रिकेटर का यही सपना होता है कि जबतक वो फिट है और खेल सकता है तो उसे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले. लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की सोच अलग है और इसका जिक्र उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है.

इंटरव्यू में दिखी Shikhar Dhawan की ईमानदारी

Shikhar Dhawan on Shubman Gill

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में आजतक को एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उनसे टीम में न होने को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में धवन ने कहा, 'कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने मेरा काफी समर्थन किया है लेकिन जब मेरा फॉर्म गिर गया तो गिल को मौका दिया गया. मेरे साथ जो हुआ है वो नया नहीं है वो सभी क्रिकेटर्स के साथ होता है.' इस जवाब में शिखर की ईमानदारी दिखती है नहीं तो टीम से बाहर होने के बाद खिलाड़ी ज्यादातर नकारात्मक बयान ही देते हैं.

इस जवाब ने किया हैरान

If I was a selector, I would have picked Shubman Gill said Shikhar Dhawan

साक्षात्कार के दौरान गब्बर (Shikhar Dhawan) ने एक ऐसी बात भी कही जो शायद ही कोई क्रिकेटर अपने किसी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के लिए कह सकता है. धवन ने कहा, 'गिल जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसके मुताबिक टीम में उसी की जगह बनती है. अगर इस वक्त मैं भी सेलेक्टर होता और मुझे अपने और गिल में से किसी एक का चयन करना होता तो मैं गिल को ही चुनता.'

IPL में दिखेगा धवन का जलवा

Shikhar Dhawan will be seen captaining of Punjab Kings in IPL 2023

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बेशक टीम इंडिया का हिस्सा न हों लेकिन IPL 2023 में उनका जलवा दिखेगा. इस सीजन में वे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. IPL सर्वाधिक सफल ओपनरों में से एक शिखर धवन का पिछला सीजन भी शानदार रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए थे. उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे और सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 था. इस सीजन में भी धवन के फैंस उनकी विस्फोटक पारियां और खिलंदड़ अंदाज देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ICC के ऐलान ने अफ्रीका-श्रीलंका को दिया बड़ा झटका, ODI वर्ल्ड कप से बाहर हुई दोनों टीमें, तो इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई