"मैं बॉलिंग करता तो 40 पर ऑल आउट कर देता", विराट कोहली ने जीत के बाद राजस्थान की उड़ाई सरेआम खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli: "मैं बॉलिंग करता तो 40 पर ऑल आउट कर देता", विराट कोहली ने जीत के बाद राजस्थान की उड़ाई सरेआम खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स को 14 मई को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. ये हार राजस्थान रॉयल्स के IPL इतिहास की सबसे बड़ी हार थी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान की ये हार कितनी शर्मनाक थी. बता दें कि बैंगलोर ने जीत के लिए राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया था.

राजस्थान की बल्लेबाजी को देखते हुए ये स्कोर बड़ा नहीं लग रहा था लेकिन आरआर 10.3 ओवर में सिर्फ 59 रन पर सिमट गई और मैच 112 रन के बड़े अंतर से हार गई. बैंगलोर की इस बड़ी जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है.

40 पर ऑल आउट हो जाती RR - Virat Kohli

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की मजबूत बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया और सिर्फ 59 रन पर समेट दिया. इस काम में वायने पारनेल ने 3 विकेट लेकर बड़ी भूमिका निभाई जबकि सिराज, ब्रेसवेल और करण शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की.

इस जीत के बाद भी लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) संतुष्ट नहीं है और एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि अगर वे गेंदबाजी करने आते तो राजस्थान 40 रन पर ही सिमट जाती. कोहली के इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

जीत से प्लेऑफ की उम्मीद कायम

publive-image

राजस्थान पर मिली इस बड़ी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद कायम है. बैंगलोर 12 मैचों में 6 मैच जीतकर अंकतालिका में 5 वें स्थान पर है और अगर वे अपने अगले दोनों मैच जीत जाते हैं तो वे प्लेऑफ में पहुँच सकते हैं.

क्या पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना?

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL की बड़ी टीमों में से एक है. अगर इतिहास पर गौर करें तो भारत के साथ साथ दुनियाभर के धुरंधर खिलाड़ी इस टीम की तरफ से खेले हैं बावजूद इसके ये टीम अबतक IPL का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है. पिछले 15 साल में बैंगलोर 3 बार फाइनल जरुर खेली है लेकिन खिताब का इंतजार जारी है. देखना होगा कि IPL 2023 में आरसीबी और उसके फैंस का चैंपियन बनने का सपना पूरा होगा या नहीं.

ये भी  पढ़ें- CSK की हार देख भावुक हुए शार्दुल ठाकुर को आई अपनी पुरानी टीम की याद, तो चाहर के साथ बदली जर्सी, वायरल हुआ भावुक VIDEO

Virat Kohli RCB RR vs RCB IPL 2023