sanju samson , Hardik Pandya , team India

Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। लेकिन ऐसी संभावना है कि रोहित टी20 फॉर्मेट छोड़ देंगे. उनके टी20 फॉर्मेट छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभालने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि वह सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट की भी कमान संभाल सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है। लेकिन अगर वह कप्तान बनते हैं तो एक भारतीय विकेटकीपर का करियर खत्म हो सकता है. क्योंकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मौका देंगे। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Hardik Pandya के कप्तान बनते ही खत्म हो सकता है इस खिलाड़ी का करियर

  • आपको बता दें कि संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता भी है तो उन्हें प्लेइंग 11 में तवज्जों नहीं दिया जाएगा.
  • वर्ल्ड कप में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां ऋषभ पंत को उन पर तरजीह मिल सकती है.
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब कप्तानी संभालेंगे तो संजू सैमसन को शायद ही मौका मिले.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि पंत भारतीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में मुख्य विकेटकीपर हैं. अगर दूसरे विकेटकीपर की बात करें तो संजू को शायद ही चुना जाएगा.

ईशान किशन को मिलेगी तरजीह

  • ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है.
  • ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि ईशान हार्दिक के काफी करीबी हैं. यही वजह है कि हार्दिक उन्हें मौका दे सकते हैं. आपको बता दें कि ईशान फिलहाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं.
  • लेकिन उनमें जिस तरह की प्रतिभा है, उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह संजू के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे.

ईशान किशन का प्रदर्शन

  • झारखंड से आने वाले ईशान किशन के अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उनका ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है.
  • उन्होंने 31 मैचों में 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। ईशान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 89 रन रहा है

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में खेलने के लिए कप्तान की चापलूसी करता है ये खिलाड़ी, मौका मिलते ही बांधने लगता है तारीफों के पुल