अगर हार्दिक पंड्या दोबारा बन गए कप्तान, तो रोहित शर्मा के इस लाडले को करेंगे बाहर, पिछले साल हुई लड़ाई
Published - 12 Aug 2024, 11:31 AM | Updated - 24 Jul 2025, 01:38 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई. बीसीसीआई का यह बेहद चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि कप्तानी की दौड़ में हार्दिक पांड्या सबसे आगे थे. वह टी20 विश्व कप में भारत के उप कप्तान थे, इसलिए उम्मीद थी कि वह भारत के अगले कप्तान होंगे.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सूर्या भारत के टी20 कप्तान बन गए. उनके कप्तान बनने से एक खिलाड़ी का करियर बच गया. क्योंकि अगर हार्दिक के पास कमान होती तो वह उस खिलाड़ी को मौका न देकर उसका करियर बर्बाद कर देते. कौन है ये खिलाड़ी, पहले ये बताते?
अगर Hardik Pandya बनते कप्तान तो इस खिलाड़ी को नहीं दिया जाता मौका
- बता दें कि ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और मैदान पर उनकी कम उपलब्धता के कारण चीफ सेलेक्टर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया की कमान नहीं दी थी.
- लेकिन अगर हार्दिक को टीम इंडिया की कमान मिल जाती तो तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो जाता.
- बता दें कि फिलहाल तिलक चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं.
ड्रेसिंग रूम में तिलक वर्मा से हार्दिक की बहस हुई थी
- लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद तिलक वर्मा को कम मौके मिलने की संभावना थी.
- इसका कारण आईपीएल 2024 में हुए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में मिलेगा, जब हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने मैच गंवा दिया था.
- इसलिए खबरें आई थीं कि ड्रेसिंग रूम में हार के बाद खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई थी. साथ ही ऐसी खबरें भी आई थीं कि हार्दिक और तिलक के बीच तीखी बहस हुई थी
हार्दिक और तिलक के बीच बहस
- हालाँकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा के बीच बहस हुई थी या नहीं
- इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. लेकिन उस समय सभी न्यूज़ चैनल और अख़बारों ने इस बात की पुष्टि की थी कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच में हार के बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी.
- तीखी बहस की वजह यह थी कि हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि अगर मैच में हार की वजह तलाशी जाए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को अक्षर पटेल के खिलाफ़ ज़्यादा आक्रामक होने की ज़रूरत थी. वह तेज़ी से रन बना सकते थे
- इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका सीधा इशारा तिलक की तरफ़ था. इसी वजह से ड्रेसिंग रूम में हार्दिक और तिलक के बीच तीखी बहस हुई थी.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर