टीम इंडिया बदलाव के दौर के गुजर रही है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद लगातार चेंजेस देखने को मिल रहे हैं. युवा प्लेयर्स की टीम में चांस दिए जा रहे हैं. ताकि टी20 रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी को पूरा किया जा सके.
लेकिन, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें कई सीनियर्स प्लेयर्स की वापसी हुई. लेकिन, उनके खराब प्रदर्शन के चलते भारत को 27 सालों के बाद वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा. अगर, गंभीर ने अपनी इस गलतियों से सबक नहीं लिया और इन 3 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया तो भविष्य में बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है.
1. केएल राहुल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की बतौर हेड कोच टीम की कमान संभाली. जिसमें उन्होंने टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल को वापसी का चास दिया. लेकिन, लोकेश राहुल कोच और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.
श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल फ्लॉप रहे. उन्होंने 2 पारियों में 31 और 0 रन बनाए. जबकि तीसरे मैच से उनकी छुट्टी कर दी गई. इससे पहले टी20 विश्व कप में उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला. कई अहम मौके पर केएल राहुल को चांस देकर आजमाया जा चुके है. ऐसे में गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 में शामिल करने का कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे.
2. श्रेयस अय्यर
मध्य क्रम में टीम इंडिया की रीढ कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में 8 महीने बाद वापसी हुई. आखिरी मैच दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का चांस मिला.
इस सीरीज में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन, अय्यर ने हर बार की तरह इस बार भी कोच और कप्तान का दिल तोड़ दिया. उन्हें रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडों में लंका के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल करने का जोखिम लिया. लेकिन, अय्यर 23, 7, और 8 रन बनाकर ही रह गए. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अय्यर को बाहर कर घरेलू क्रिकेट में शतक ठोकने वाले ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं.
3. मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है. मानों उन्हें एशिया कप 2023 में 10 विकेट लेने के बाद उनकी बॉलिंग को पाकिस्तानियों की बुरी नजर लग गई हो. इस टूर्नामेंट के बाद सिराज का बॉलिंग प्रदर्शन ग्राफ गिरता चला गया.
वह भारत में खेले गए वनडे विश्व कप और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप में 1-1 विकेट लेने के तरसते हुए नजर आए. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में 6 मैच खेले. जिसमें खराब गेंदबाजी के चलते 4 विकेट ही ले सके. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिराज का टीम से पत्ता साफ कर मुकेश, अर्शदीप, आवेश जैसे युवा प्लेयर को तैयार कर सकते हैं.