Gautam Gambhir: बीसीसीआई इन दिनों भारत के लिए कोच की तलाश में जुटी है. इस रेस में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है. लेकिन अगर वो कोच बनते हैं, तो उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गंभीर अपने आक्रामक रवैये और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं.
वहीं ये खिलाड़ी अक्सर खराब प्रदर्शन के बावजूद भी स्क्वॉड में बने रहते हैं. लेकिन एक बार 42 वर्षीय खिलाड़ी मुख्य कोच बन जाते हैं, तो इनके करियर पर ना सिर्फ संटक मंडरा सकता है बल्कि संन्यास लेने की भी नौबत आ सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Gautam Gambhir के कोच बनते ही इन खिलाड़ियों की बढ़ेगी टेंशन!
रवींद्र जड़ेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को कई बार मैच मुश्किल मैच जिताए हैं. लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. खासकर टी20 क्रिकेट में वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वह गेंद से फिर भी किफायती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से बल्ले से उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच बनते हैं. तो जडेजा की परेशानी बढ़ सकती है.
अगर वह मौके का फायदा नहीं उठा पाया तो उन्हें टीम से बाहर करने में जीजी बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वो टीम के प्रदर्शन के साथ लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतते. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया में जडेजा को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इक्का-दुक्का मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. फिर उसके बाद वह लगातार टीम में अपनी जगह बनाए रखते हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही नजर आ रहा है. ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते हैं, तो हार्दिक को भी उनके फैसलों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि गंभीर हार्दिक को पूरे मौके देंगे. लेकिन अगर उन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया तो वह उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने से कतई नहीं हिचकिचाएंगे. अक्सर देखा गया है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा मौके दिये गये. लेकिन ऐसा 42 साल के कोच के कार्यकाल में संभव हो पाना मुश्किल होगा.
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मैदान पर रिश्ता जगजाहिर है. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत कम बनती है. पिछले साल आईपीएल में दोनों के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी. हालांकि, आईपीएल 2024 में दोनों के बीच ये मनमुटाव खत्म हो गया है.
दोनों के बीच सुलह भी हो गई. लेकिन अगर गंभीर कोच बनते हैं तो वह कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे. ऐसे में दोनों के विचारों में मतभेद हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं कहा जा सकता है. यदि चीजें ज्यादा खराब हुईं तो कोहली खुद ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.