Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्च कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है. भारत लौटते ही जुलाई में भारतीय टीम को नया को मिल जाएगा. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी. भारत के नए कोच बनने की लिस्ट में जस्टिस लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व भारतीय गौतम गंभीर का नाम रेस में आगे चल रहा है.
रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई पहली प्रथमिकता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दे सकती है. यदि वो टीम से जुड़ते हैं तो टीम इंडिया की ये 3 बड़ी समस्या चुटकियों में खत्म कर देंगे.
1. खिलाड़ियों की मनमानी पर लगाएंगे लगाम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी मेहनत के दम पर टीम इंडिया का सफर तय किया है. वह अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय टीम कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों की लॉबी चलती है. उनकी मनमानी के चलते कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को साइड कर दिया जाता है.
गंभीर धोनी की कप्तानी के दौरान आरोप लगा चुके हैं कि उन्हें दबाब और मनमानी के चलते अधिक मौके नहीं दिए गए. लेकिन, गंभीर अगर टीम इंडिया के कोच बन जाते हैं तो वह सबसे पहले इस चीज को खत्म कर सुधारना चाहेंगे. क्योंकि, उन्हें पता इन सब फेस करने में किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है.
2. नियम और शासन से चलाएंगे
क्रिकेट के मैदान पर सबसे पहले खिलाड़ी को जो चीज बताई जाती है. उसमें क्रिकेट के नियम रूल रेगुलेशन और अनुशासन होता है. इन बातों को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. जब खिलाड़ी नाम और शौहरत हासिल कर लेते हैं तो उनकी नजरों में इन सब बातों का कोई महत्व नहीं रह जाता है. हार्दिक पांड्या पर इस तरह के आरोप लगत रहते हैं. हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय से हिस्सा नहीं लिया.
जब उनका मन करता है ब्रैक पर चले जाते हैं. ये छोटी छोटी बाते टीम को मुश्किल में डाल सकती है. लेकिन, कोच बनते गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हर खिलाड़ी पर नियम रूल रेगुलेशन और अनुशासन शक्ति से लागू कर देंगे. इनका उल्लघंन करने वालों को कड़ी सजा मिल सकती है. क्योंकि इस सब मामलो में गंभीर काफी स्टीक है. उन्हें आईपीएल में मेंटॉर की भूमिका में देखा जा चुका है.
3. Gautam Gambhir नहीं पसंद फेवरेटिज्म
इस लिस्ट में आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पसंदीदा खिलाड़ी यानी (फेवरेटिज्म) हैं. क्रिकेट की दुनिया में धीरे धीरे यह चल में देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया का दौर है. सारी चीजें ओवन है. आप गूगल पर किसी भी प्लेयर्स के बारे में मात्र एक क्लिक पर सब कुछ जान सकते हैं. केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का करीबी माना जाता है.
उन्हें खराब फॉर्म के बावजूद भी अन्य खिलाड़ियों के मुताबिक जमकर मौके दिए. कप्तान के भी अपने कुछ पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं. जिन्हें वह हर हाल में एकादश में बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं. जिसकी वजह से बेंच पर बैठे होनहार प्लेयर्स का टैलेंट निकलकर सामने नहीं आ पाता है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पूरी कोशि होगी कि इस कल्चर को नष्ट किया जाए.