Gautam Gambhir
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया हेड कोच की घोषणा करने वाली है। 27  जुलाई से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले ही बीसीसीआई नए हेड कोच का ऐलान कर देगी। कुछ दिनों पहले सचिव जय शाह ने कहा था कि श्रीलंका दौरे पर टीम के नए हेड कोच को भेजा जाएगा।

लेकिन इस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का मुख्य कोच माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। यदि गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो दो खूंखार भारतीय खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है।

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी अंत हो गया।
  • टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई को नोटिस दे दिया था कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना नहीं चाहते। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने इस पोस्ट के लिए आवेदन किया।
  • हालांकि, अब तक हेड कोच का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ही दिनों में इस राज से पर्दा हट जाएगा कि टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच कौन होगा? भारत के श्रीलंका दौरे से पहले ही बीसीसीआई नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर देगी।
  • लेकिन मौजूदा समय में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है। अगर उन्हें यह पोस्ट मिलती है तो दो खूंखार खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी करना आसान हो जाएगा।

पृथ्वी शॉ

  • 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया की जर्सी में देखे हुए सालों हो गए हैं। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। लेकिन अभी तक भारत के लिए महज 12 मैच ही खेल चुके हैं।
  • विवादों का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
  • इसके बावजूद उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। ऐसे में पृथ्वी शॉ की उम्मीदें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जुड़ गई है, जो युवा खिलाड़ियों को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं।
  • पृथ्वी शॉ ने पांच मैच की नौ पारियों में एक शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। छह वनडे में उन्होंने 49 रन जड़े हैं, जबकि एक टी20 मैच खेलते हुए वह खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse