गौतम गंभीर कमान संभालते ही टी20 में इन 2 खिलाड़ियों की कराएंगे वापसी, बिना गलती के सालों से ना खेलने की मिल रही है सजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया हेड कोच की घोषणा करने वाली है। 27  जुलाई से भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले ही बीसीसीआई नए हेड कोच का ऐलान कर देगी। कुछ दिनों पहले सचिव जय शाह ने कहा था कि श्रीलंका दौरे पर टीम के नए हेड कोच को भेजा जाएगा।

लेकिन इस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का मुख्य कोच माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। यदि गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो दो खूंखार भारतीय खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है।

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही इन 2 खिलाड़ियों की होगी वापसी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी अंत हो गया।
  • टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई को नोटिस दे दिया था कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना नहीं चाहते। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने इस पोस्ट के लिए आवेदन किया।
  • हालांकि, अब तक हेड कोच का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ही दिनों में इस राज से पर्दा हट जाएगा कि टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच कौन होगा? भारत के श्रीलंका दौरे से पहले ही बीसीसीआई नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर देगी।
  • लेकिन मौजूदा समय में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है। अगर उन्हें यह पोस्ट मिलती है तो दो खूंखार खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी करना आसान हो जाएगा।

पृथ्वी शॉ

  • 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया की जर्सी में देखे हुए सालों हो गए हैं। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। लेकिन अभी तक भारत के लिए महज 12 मैच ही खेल चुके हैं।
  • विवादों का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
  • इसके बावजूद उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। ऐसे में पृथ्वी शॉ की उम्मीदें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जुड़ गई है, जो युवा खिलाड़ियों को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं।
  • पृथ्वी शॉ ने पांच मैच की नौ पारियों में एक शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। छह वनडे में उन्होंने 49 रन जड़े हैं, जबकि एक टी20 मैच खेलते हुए वह खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार

  • भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चयनकर्ता पिछले दो सालों से नजरअंदाज कर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
  • साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था। इसके बाद से ही उनकी लगातार अनदेखी हो रही है।
  • ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही टीम टी20 टीम में उनकी वापसी हो सकती है। 87 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 90 विकेट झटकी है, जबकि 121 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir Prithvi Shaw indian cricket team bhuvneshwar kumar